https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

इनवर्टर में भरकर ओडिशा से लाते थे गांजा, 30 लाख के गांजा के साथ 4 गिरफ्तार, जानिए इनवर्टर का क्यों करते थे इस्तेमाल

top-news
इनवर्टर में भरकर ओडिशा से लाते थे गांजा, 30 लाख के गांजा के साथ 4 गिरफ्तार, जानिए इनवर्टर का क्यों करते थे इस्तेमाल
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सेंट्रल नोएडा पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 4 शातिर तस्करों को दबोच लिया है. इनके कब्जे से 108 किलो गांजा बरामद किया गया है. बाजार में बरामद गांजा की कीमत 25 से 30 लाख बताई जा रही है.

सेक्टर- 88 से हुई गिरफ्तारी

सोमवार को नोएडा पुलिस ने चार गांजा तस्कर अब्दुल्लासोवानशाबानसमीर को गिरफ्तार किया है. ओडिशा से रेल के माध्यम से गांजा लाकर एनसीआर में सप्लाई करते थे. NCR में घूम फिर कर नशे के आदि लोगों को गांजा बेचकर लाखों रुपए कमाते है. ये लोग रेल और बस के माध्यम से अवैध गांजा इनवर्टर की खाली बॉडी में छुपा कर लाते थे. पकड़े गए 108 किलो गांजा बरामद की गई है, जिसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपए बताई जा रही. सेंट्रल नोएडा के फेस 2 थाना व CRT टीम ने सेक्टर 88 से इन्हें गिरफ्तार किया है.


इनवर्टर में भरकर लाते थे गांजा

सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति अवस्थी ने कहा कि सीआरटी टीम और फेज- थाना टीम की संयुक्त कार्रवाई में चार गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लगभग 108 किलो हाई क्वालिटी गांजा बरामद किया गया है. ये लोग इनवरटर की बॉडी में गांजा छिपाकर लाते थे. लगभग 18 इनवर्टर की बॉडी इनके पास से बरामद किया गया है. एक इनवर्टर में छह किलो गांजा रखते थे. 18 इनवर्टर की बॉडी से 108 किलो गांजा बरामद हुआ है. दूर से देखने में लगता है कि ये इनवर्टर ही ला रहे हैं. क्योंकि ये पूरी तरीके कवर्ड होता है.

30 लाख रुपए के गांजा बरामद

उन्होंने कहा कि ये लोग इनवर्टर का इस्तेमाल इसलिए करते थे कि ये पूरी तरह कवर्ड रहता है और इसमें गांजा की स्मेल नहीं आती है. ट्रेन और बस के माध्यम से ये लोग गांजा लाते थे और नोएडा एनसीआर के इलाके में लोकल खरीदारों को सप्लाई करते थे. कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें इनके गैंग लीडर का नाम अब्दुल्ला है, उसके साथ तीन अन्य साथियों की गिरफ्तारी हुई है. बरामद गांजा की कीमत लगभग 30 लाख आंकी जा रही है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *