गौतमबुद्ध नगर से बासमती धान का होगा निर्यात, क्लस्टर बनाने के निर्देश, निर्यात नीति पर मंथन

- Nownoida editor2
- 30 Jun, 2025
Noida: सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि निर्यात को लेकर बैठक हुई. बैठक के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में बासमती धान के लिए क्लस्टर बनाने के निर्देश दिए गए. बैठक के दौरान कृषि निर्यातों को लेकर विशेष जोर दिया गया. बैठक में अधिकारियों के साथ-साथ निर्यातक भी मौजूद थे. डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल की अध्यक्षता बैठक हुई.
धान निर्यात पर सहमति
बैठक में ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक द्वारा गौतमबुद्धा आर्गेनिक फार्मिंग प्रोडूसर क. लिमिटेड के निर्यात उन्मुख क्लस्टर गठन हेतु समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की गई. केआरबीएल राइस एक्सपोर्ट कंपनी द्वारा क्लस्टर घोषित होने के उपरांत उत्पाद को निर्यात की सहमति की गई.
10 से 50 लाख तक का अनुदान
बैठक में एसएएमआई कृषि विपणन विभाग से रामकुमारी ने बताया
कि क्लस्टर में निर्यात नीति के तहत 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल के क्लस्टर निर्माण करने
एवं उत्पादन का 30 प्रतिशत निर्यात करने पर 10 लाख रुपये का अनुदान देने का
प्रावधान है. निर्यातकों को कृषि उत्पादों एवं इनसे प्रसंस्कृत वस्तुओं के निर्यात
पर परिवहन अनुदान वास्तविक भाड़े का 25 प्रतिशत और अधिकतम 20 लाख रुपए प्रतिवर्ष
देय है. कृषि निर्यात/पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन और प्रौद्योगिकी में
डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम संचालित करने वाले राजकीय संस्थानों को 25
या अधिक छात्रों के पंजीकृत होने पर एकमुश्त 50 लाख का अनुदान देय है.
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों को उक्त सभी चरणों
को जल्दी पूरा कराने एवं बासमती के क्लस्टर गठन हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिये गये,
जिससे जनपद के कृषि उत्पादों को शासन के उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात
नीति के तहत लाभ प्राप्त कराया जा सके.
बैठक में रहे ये मौजूद
इस दौरान उप कृषि निदेशक गौतमबुद्धनगर राजीव कुमार, डीडीएम नाबार्ड
गाजियाबाद, जिला कृषि अधिकारी गौतमबुद्धनगर, कृषि वैज्ञानिक (अपेडा) प्रमोद कुमार तोमर, मुख्य
पशु चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्धनगर, एएच आई उद्यान (एजीआई
कृषि विपणन विभाग) आकांक्षा, (एएमआई दादरी) योगिता और कृषि
उत्पादकता समूह के सदस्य और निर्यातक सम्मिलित हुए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *