Greater Noida: सोसायटी हो या गांव, बिजली ने हर वर्ग को झुलसाया, लापरवाह सिस्टम की खुली पोल!
ग्रेटर नोएडा के लोग इन दिनों बिजली की भारी समस्या से जूझ रहे हैं।
- Rishabh Chhabra
- 30 Jun, 2025
ग्रेटर नोएडा के लोग इन दिनों बिजली की भारी समस्या से जूझ रहे हैं। एक ओर शहर की नामी सोसायटी की बिजली बकाया ना चुकाने पर काट दी गई, तो दूसरी ओर गांवों में ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद लोग 20 दिनों से बिना बिजली के रह रहे हैं।
ईको विलेज सोसायटी की बिजली कटी, लोग परेशान
ग्रेटर नोएडा की एक प्रमुख हाउसिंग सोसायटी ‘ईको विलेज’ की बिजली एनपीसीएल (नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड) ने काट दी है। जिसका कारण है 1.76 करोड़ रुपये का बकाया बिल। एनपीसीएल के मुताबिक, बार-बार नोटिस देने के बाद भी बिल जमा नहीं किया गया, जिस कारण मजबूरी में यह कदम उठाया गया है।
बिजली कट जाने से सोसायटी में रहने वाले सैकड़ों परिवार परेशान हैं। गर्मी के मौसम में बिना बिजली के रहना किसी सजा से कम नहीं है। लोगों का कहना है कि बिजली कटौती से न सिर्फ दिनचर्या प्रभावित हुई है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है।
20 दिन से अंधेरे में डूबा धनपुरा गांव
वहीं ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र के धनपुरा गांव के हालात और भी खराब हैं। यहां 20 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया। पूरे गांव की बिजली गुल है और ग्रामीण परेशान हैं। जब बार-बार शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों का सब्र टूट गया। उन्होंने बिजली सब-स्टेशन का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया। सभी ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
बिजली विभाग के अफसरों पर अभद्रता का आरोप
इस प्रदर्शन की अगुवाई भारतीयकिसान यूनियन (कृषकशक्ति) के पदाधिकारियों ने की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा कि जब ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करते हैं, तो वे ठीक से बात नहीं करते, बल्कि उल्टा अभद्र व्यवहार करते हैं। उनके अनुसार, विभाग की लापरवाही और असंवेदनशीलता से लोग परेशान हैं। गांव में गर्मी से हाल बेहाल हैं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब हो रही है।
अधिकारियों ने दिया भरोसा, तो ग्रामीणों ने चेतावनी
ग्रामीणों का गुस्सा और प्रदर्शन देखकर अब बिजली विभाग हरकत में आ गया है। अधिकारियों ने जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाकर बिजली बहाल करने का वादा किया है। लेकिन ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे बिजली घर के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
यह पूरा मामला इस बात को उजागर करता है कि चाहे शहर हो या गांव, बिजली से जुड़ी समस्याएं सभी को परेशान कर रही हैं। एक तरफ़ बड़ी सोसायटी बकाया की वजह से बिजली से वंचित है, वहीं दूसरी तरफ़ गांव में खराब ट्रांसफार्मर की वजह से लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







