Delhi: सावन में आस्था को सरकार का सहारा, शिवभक्तों को मिलेगा सम्मान, कांवड़ यात्रा बनेगी सुगम

- Rishabh Chhabra
- 30 Jun, 2025
इस बार सावन के महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा की धूम भी शुरू हो जाएगी। लाखों शिवभक्त हर साल कांवड़ लेकर हरिद्वार से अपने-अपने शहरों की ओर निकलते हैं और इस दौरान दिल्ली से होकर गुजरते हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने इस बार कांवड़ियों और सेवा शिविरों के लिए खास और मजबूत तैयारियां कर रही हैं।
दिल्ली सरकार की नई पहल
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार तीन अहम बदलाव किए गए हैं, ताकि शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो और कांवड़ सेवा समितियों को सीधे मदद मिल सके।
1. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT)
पहला और सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब सरकार से मिलने वाली सहायता सीधे कांवड़ सेवा समितियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। यानी अब कोई बिचौलिया नहीं होगा, न कोई ठेकेदार और न ही किसी टेंडर की जरूरत। शिविरों के लिए टेंट, भंडारा, पानी, शौचालय जैसी सुविधाओं के लिए जो राशि दी जाती है, वह अब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दी जाएगी।
2. शिविरों को 1200 यूनिट तक मुफ्त बिजली
सरकार ने ऐलान किया है कि इस बार दिल्ली में जितने भी पंजीकृत कांवड़ शिविर होंगे, उन्हें 1200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही बिजली कनेक्शन के लिए जो सुरक्षा जमा (सिक्योरिटी डिपॉजिट) देनी पड़ती थी, उसे घटाकर सिर्फ 25% कर दिया गया है। इससे सेवा शिविर लगाने वालों को आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी।
3. सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम
कांवड़ सेवा शिविरों को जगह, बिजली, पानी, ट्रैफिक और मेडिकल जैसी सरकारी अनुमति लेने के लिए पहले काफी भागदौड़ करनी पड़ती थी, लेकिन अब सरकार ने एक बड़ा सुधार करते हुए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है। यानी अब सभी जरूरी मंजूरियां एक ही जगह से मिलेंगी, ताकि आयोजकों को प्रशासनिक उलझनों में न फंसना पड़े और वे भक्तों की सेवा में पूरा ध्यान दे सकें।
शिवभक्तों की सेवा को तैयार प्रशासन
हर साल दिल्ली में हजारों कांवड़ सेवा शिविर लगते हैं, जहां कांवड़ियों को खाना, पानी, दवा, ठहरने की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार और सुरक्षा जैसी सुविधाएं मिलती हैं। कपिल मिश्रा ने कहा कि इन शिविरों को चलाने वाले समितियों को अक्सर संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार ने उनका साथ देने का जिम्मा उठाया है।
दिल्ली में शिवभक्तों का सम्मान, स्वागत और मिलेगी सुविधा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ कहा है कि दिल्ली सरकार कांवड़ यात्रा को सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और सेवा भावना से जुड़ा महाआयोजन मानती है। इसलिए सरकार की कोशिश है कि इस यात्रा में कोई भी शिवभक्त किसी असुविधा का सामना न करे।
इस बार सावन में दिल्ली न सिर्फ शिवभक्तों का स्वागत करेगी, बल्कि उन्हें सम्मान और सुविधा दोनों देगी। जो कि आस्था के साथ ही साथ सेवा का संगम भी होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *