दिल्ली एनडीएमसी में ट्रेनिंग लेंगे नोएडा के 200 स्टाफ, शहर को बनाएंगे वर्ल्ड क्लास, G-20 जैसी होगी व्यवस्था

- Nownoida editor2
- 01 Jul, 2025
Noida: नोएडा प्राधिकरण के 200 कर्मचारी दिल्ली एनडीएमसी के अधिकारियों और कर्मचारियों से प्रशिक्षण लेंगे. हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी उद्यानिकी की तकनीकी प्रशिक्षण लेने जाएंगे. ये कर्मचारी नोएडा के सौंदर्यीकरण और हरियाली के लिए काम करेंगे.
लेंगे बागवानी की तकनीकी जानकारी
नोएडा के शहरी एरिया के पार्कों, ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज टेक्निकल क्षमता के साथ
हॉर्टिकल्चर के काम किए जाएंगे. शहरों में ग्रीन बेल्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है.
इसके लिए प्राधिकरण ने अपने 200 कर्मचारियों को दिल्ली के एनडीएमसी के पास भेज रहा
है. वहां, पर हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी एनडीएमसी के
अधिकारियों और कर्मचारियों से उद्यानिकी का प्रशिक्षण लेंगे. बागवानी की तकनीकी
जानकारी लेंगे.
5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
नोएडा प्राधिकरण ने 5 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही कई पार्कों
को भी डेवलप किया जा रहा है. ऐसे में यहां के स्टाफ को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता
महसूस हो रही थी. नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने कहा हॉर्टिकल्चर
विभाग के उद्यान कर्मियों और उद्यान चौधरियों को दिल्ली एनडीएमसी के कर्मी
प्रशिक्षण देंगे.
जी-20 के दौरान एनडीएमसी के काम की सराहना
बता दें कि जी-20 की बैठक के दौरान राष्ट्रपति भवन, पीएम आवास, पीएम
कार्यालय, नेहरू गार्डन, लोधी रोड के
सौंदर्यीकरण का काम एनडीएमसी के स्टाफ ने ही की थी, जिसकी
खूब तारीफ हुई थी. उसी तरह नोएडा में सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा. इसलिए
हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के 200 स्टाफ को ट्रेनिंग के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है.
अभी इन्हें भेजने पर सहमति बनी है. तारीख की घोषणा नहीं हुई है.
डेलिगेशन और वीआईपी मुवमेंट पर ध्यान
एनडीएमसी के स्टाफ इन्हें प्रशिक्षण देने से पहले नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ
दूसरी महत्वपूर्ण जगहों का भ्रमण करेंगे. उसके बाद हरियाली को कैसे बढ़ाया जाए, क्या और अधिक पौधे लगाने की जरूरत है,
किस तरह से इसका सौंदर्यीकरण किया जाए? इस पर मंथन करेंगे. नोएडा और ग्रेटर
नोएडा आने वाले डेलिगेशन और वीआईपी गेस्ट को यहां की हरियाली अच्छी लगे, इसी को ध्यान में रख कर हरियाली को डिजाइन
किया जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *