डायरिया जैसी बिमारी से बचाने के लिए विशेष अभियान, लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल पहुंचाने की अपील

- Nownoida editor2
- 01 Jul, 2025
Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में जुलाई महीने में डायरिया जैसी बिमारी से बचने के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलेगा. डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत की. रोगों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने अभियान को लेकर शपथ भी दिलाई.
सदर अस्पताल से शुरुआत
अभियान की शुरुआत सेक्टर- 39 स्थित जिला अस्पताल की गई है. इस दौरान मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. अजय राणा, उपमुख्य
चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैश लाल, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.
संजीव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा
उपस्थित रहीं.
लक्षण दिखने पर अस्पताल लाने का निर्देश
जिला अधिकारी ने सभी अधिकारियों को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी संचारी रोगों को लेकर अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे और उनको बताएंगे कि हम किस प्रकार से अपना संचारी रोगों से बचाव कर सकते हैं और यदि कोई भी व्यक्ति हमें संचारी रोग से ग्रस्त मिलता है, तो तत्काल उसको जिला अस्पताल भेज कर उपचार करायेंगे.
कर्मचारियों ने लगाए नारे
रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोएडा विकास प्राधिकरण के छिडकाव व
फागिंग कर्मचारियों तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों एवं
आंगनवाड़ियों तथा आशाओं ने प्रतिभाग किया. रैली संयुक्त जिला अस्पताल सैक्टर-39
नोएडा से प्रारम्भ होकर नोएडा सिटी सेन्टर से होते हुए सेक्टर-41 नोएडा पर खत्म
हुई. कर्मचारियों ने जन जन ने ठाना है संचारी रोग भगाना है, जैसे नारे लगाए.
डीएम ने दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह
उत्तर प्रदेश शासन का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम को माइक्रो
प्लान तैयार करते हुए जनपद में सफल बनाया जाए ताकि जनपद वासियों को संचारी रोगों
से सुरक्षित रखा जा सके. जनपद में लगातार प्राधिकरण, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के सहयोग से एन्टी लार्वा का
छिडकाव एवं जनजागरूकता कराई जाए. जुलाई में एक्यूट डायरिया डिजीजेज (दस्त रोग) के
संचरण की संभावना है, इसलिए आवश्यक है कि आशा अपने साथ ओआरएस
पैकेट तथा क्लोरिन की गोलिया भी रखे ताकि लक्षण युक्त व्यक्ति मिलने पर तत्काल उसे
उपलब्ध कराये.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *