यमुना प्राधिकरण के नए CEO राकेश सिंह ने संभाला कार्यभार, जानिए कौन हैं ?
- Nownoida editor1
- 02 Jul, 2025
Greater Noida: योगी सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था। जिसमें एक नाम था IAS अधिकारी राकेश सिंह का, जिन्हें यमुना विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक नियुक्त किया गया था। नवनियुक्त सीईओ ने राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विभागों की जानकारी एकत्रित की। सीईओ ने अधिकारियों को किसान, उद्यमी, आवंटियों से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर समय से हल करने का निर्देश दिए।
डॉ. अरुणवीर सिंह का कार्यकाल समाप्त
बता दें कि डॉ. अरुणवीर सिंह का 30 जून को कार्यकाल समाप्त होने के बाद शासन ने राकेश कुमार सिंह को यीडा व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. का सीईओ नियुक्त किया है। अरुण सिंह का कई बार सेवा विस्तार हो चुका था, लेकिन इस बार नहीं हुआ। नवनियुक्त सीईओ ने कार्यभार संभालते ही अधिकारियों को यीडा की विकास की गति को जारी रखने के साथ परियोजनाओं का कार्य समय से पूरा कराने को लेकर पेंच कसा।
अधिकारियों को विकास कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
सीईओ राकेश सिंह ने कहा कि औद्योगिक विकास को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान 2041 में नियोजित सेक्टरों में जमीन खरीद प्रक्रिया तेज की जाएंगे। इसके साथ ही आवंटियों को भूखंड पर कब्जा जल्द से जल्द देने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। वहीं, अधिकारियों से किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा की जानकारी ली। सीईओ ने शेष किसानों को भी मुआवजा वितरण जल्द से जल्द करने के आदेश दिए। प्राधिकरण की भूखंड योजनाओं का ड्रा व नीलामी को निर्धारित समय पर कराने के भी निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि मथुरा, अलीगढ़ व आगरा अर्बन सेंटर में विकास परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही सीईओ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर काम में लापरवाही बरती तो सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







