बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है नोएडा प्राधिकरण, CEO ने व्यवस्था कर रखी है टाइट

- Nownoida editor2
- 02 Jul, 2025
Noida: बरसात से पहले नोएडा प्राधिकरण यमुना में आने वाली बाढ़ को लेकर तैयारियों में जुट गया है. नोएडा प्राधिकरण ने यमुना और हिंडन नदी में साल दर साल आने वाली बाढ़ के दौरान राहत बचाव कार्यों को लेकर रणनीति तैयार कर ली है. यमुना नदी में बाढ़ संभावित इलाकों में अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
30 अधिक इलाकों में बाढ़ का पानी आने का खतरा
नोएडा प्राधिकरण द्वारा कई बोट भी खरीदे गए हैं. 20 अधिक सोकिंग मशीन डूब क्षेत्रों में
तैनात की जाएगी. पानी आने वाले 30 से अधिक पॉइंट चिह्नित किए गए हैं. सिंचाई विभाग के
अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की गई है. हिंडन नदी के दो प्रभावित गांव का भी
निरीक्षण भी किया गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों पर प्राधिकरण जिला प्रशासन और
सिंचाई विभाग की पैनी नजर है.
संभावित जगहों पर अधिकारियों की तैनाती
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि यहां पर बाढ़ जो है दो नदियों से आती है, यमुना और हिंडन. एक्सप्रेसवे में कुछ जगह
ऐसी हैं जहां पर जलभराव हो जाता है. जहां जहां बाढ़ के पानी के आने की आशंका है. वहां पर अफसरों
को तैनात किया गया है. निचले इलाकों के लिए सोकिंग मशीनें भी मंगवाई गई है. कुछ
बोट भी मंगवाए गए हैं.
हिंडन नदी से पानी आने का खतरा
उन्होंने कहा कि इसी तरह से हिंडन नदी से दो तीन गांव प्रभावित होते हैं, वहां पर भी सोकिंग मशीन और स्टाफ की तैनाती
की गई है. सिंचाई विभाग के साथ बैठक हुई, जिनके साथ
कॉर्डिनेशन के साथ काम करते हैं.
पिछले साल की समस्या को दूर कर लिया गया
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि वाटर लॉगिंग वाले एरिया को चिह्नित किया गया है. पिछले एक साल उन सभी जगह को चिह्नित किया गया है जहां पर वाटर लॉगिंग हो रही थी, उसके पीछे का कारण क्या है उसे पता कर सभी समस्या को दूर किया गया. अभी भी कुछ एरिया ऐसा बचा हुआ जहां पर निर्माण के चक्कर में पानी रुक जाता है और जलभराव की समस्या हो जाती है उसको भी जल्दी पूरा करने के लिए काम कराया जा रहा है.
मोटर लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था
उन्होंने
कहा कि कई ऐसे इंटर पास हैं जहां पर बारिश के दौरान पानी भरने से जलभराव हो जाता
है. क्योंकि वहां पर पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है इसी वजह से हमने वहां पर
मोटर लगाई हुई है और वहां पर ड्यूटी चार्ट भी कर्मचारियों को लगाया हुआ है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *