https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एचसीएल के साथ जिला प्रशासन का एमओयू, 72 स्कूलों में होगी ऐसी हाईटेक व्यवस्था

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: शैक्षणिक पहलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन और एचसीएल फाउंडेशन के बीच एमओयू हुआ है. डीएम ने मोबाइल STEM और डिजिटल लैब की शुरुआत की. इससे नवाचार और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा. साइन हुए एमओयू के तहत जिले के 72 सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक पहलों को सशक्त किया जाएगा. डीएम ने कहा कि यह साझेदारी जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को नए आयाम देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

12 स्कूलों में लैब

इस मौके पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने एचसीएल फाऊंडेशन द्वारा तैयार की गई मोबाइल STEM और डिजिटल लैब्स की भी शुरुआत की, जो आधुनिक डिजिटल लर्निंग टूल्स, रोबोटिक्स कीट और इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस होगी. यह लैब्स 12 चयनित विद्यालय में संचालित होगी और कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए हैंड्स-ऑन कार्यशालाएं और इंटरैक्टिव डिजिटल सत्र आयोजित करेंगी.

डिजिटल लैब से बच्चों को होगा फायदा

जिलाधिकारी ने एचसीएल फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह साझेदारी हमारे जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को नए आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और मोबाइल STEM व डिजिटल लैब्स विद्यार्थियों में जिज्ञासा और नवाचार की भावना को बढ़ावा देगी तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करेगी.


कौशल को मिलेगा बढ़ावा

एचसीएल फाउंडेशन की निदेशक एवं HCLTech की ग्लोबल CSR प्रमुख डॉ. निधि पुंधीर ने कहा कि हमारा उद्देश्य डिजिटल अंतर को पाटना और भविष्य के लिए तैयार शिक्षार्थियों का निर्माण करना है. हमारा मानना है कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और भविष्योन्मुखी शिक्षा मिलनी चाहिए. यह साझेदारी छात्रों में रचनात्मकता सोच और 21वीं सदी के कौशलों को बढ़ावा देगी.

2017 से एचसीएल कर रहा काम

उन्होंने कहा कि एचसीएल फाउंडेशन 2017 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 41 सरकारी स्कूलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, जहां 24 ICT-इनेबल्ड क्लासरूम और कई डिजिटल लैब्स स्थापित की गई है, 03 यंग कलाम साइंस सेंटर, 28 पुस्तकालय, 15 विद्यालयों और एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का कायाकल्प किया गया है. इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, अन्य संबंधित अधिकारी और एचसीएल फाउंडेशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *