https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में 9 साल के बच्चे की मौत, 2 युवक घायल

top-news
दनकौर क्षेत्र में हुआ हादसा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में देर रात बड़ा हादसा हो गया। दनकौर में क्षेत्र में बुधवार रात खेरली नहर के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में नौ साल के बच्चे की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में में भर्ती कराया। वहीं, बच्चे का शव का पंचनामा का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

खेरली नहर के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सरकपुर गांव निवासी निखिल अपनी चचेरे भाई प्रीत (9) के साथ बाइक से बुधवार रात दनकौर रेलवे स्टेशन से खेरली नहर के रास्ते अपने घर को लौट रहे थे। निखिल जब खेरली नहर के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आई दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इस बाक पर ककोड़ निवासी रिहान सवार था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कि ओवरटेक की वजह से हादसा हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।  स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्रीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं, निखिल और रिहान की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने प्रीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कार और बस में हुई टक्कर, चार युवक घायल
वहीं, जेवर-पलवल रोड पर झुप्पा गांव के पास यमुना पुल पर हरियाणा रोडवेज और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार चार युवक घायल हो गए।  हरियाणा के मेवात निवासी शोएब, अख्तर, तस्लीम, वसीम कार से जेवर आ रहे थे। कार जब जेवर-पलवल रोड पर पहुंची तो सामने से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई। हादसे में घायलों को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया। घायल युवकों को उपचार के बाद घर भेज दिया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *