https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

प्रो वॉलीबॉल लीग की ट्रॉफी-जर्सी लॉन्च, 8 टीमें लेंगी हिस्सा, इंटरनेशनल खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर, जीतने वाली टीम होगी मालामाल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग की तैयारियां शुरू हो गई है. भव्य कार्यक्रम में प्रो वॉलीबॉल लीग की ट्रॉफी लॉन्च की गई. लॉन्चिंग कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान भी मौजूद रहीं. 5 अगस्त से नोएडा स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में उत्तर प्रदेश प्रो वालीबॉल लीग आयोजित होगा.

जीतने वाली टीम को 21 लाख का इनाम

निजी होटल में हुए भव्य कार्यक्रम में ट्रॉफी के साथ-साथ खिलाड़ियों की जर्सी भी लॉन्च हुई. आठ टीमों में देशभर के अलग-अलग राज्यों के बेहतरीन वॉलीबॉल खिलाड़ी इसमें खेलते नजर आएंगे. लखनऊ टाइगर्स, गोरखपुर जॉइंट्स, नोएडा थंडर्स, मथुरा योद्धा, अयोध्या सुपर किंग्स, मुरादाबाद बुल्स, कासी वॉरियर्स और मुजफ्फरनगर लायंस नाम से आठ टीम होंगी. हर टीम में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. खिलाड़ियों की नीलामी आज के कार्यक्रम से ही शुरू हो जाएगी. लीग की विजेता टीम को 21 लाख रुपए की नकद धन राशि दी जाएगी. वहीं रनर अप टीम हो 11 लाख का इनाम मिलेगा.

मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा ही खेलों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में लगे रहते हैं, दोनों की अपेक्षाएं रहती हैं कि खिलाड़ियों को वह सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हो जिसे वह देश का नाम विश्व पटल पर ला सके. देश में पहली बार हो रही प्रो वालीबॉल लीग अपने आप में अनोखी है इससे देश भर के वॉलीबॉल खिलाड़ियों को एक बेहतरीन मंच मिलेगा, जिसमें वह अपने खेल का प्रदर्शन कर सकेंगे.


प्रो वालीबॉल लीग में 8 टीम में लेंगी हिस्सा

लीग ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन प्रबल प्रताप सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अगस्त से शुरू होने वाली इस उत्तर प्रदेश प्रो वालीबॉल लीग में कुल 8 टीम में हिस्सा लेगा. हर टीम में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. जिनकी नीलामी आज के कार्यक्रम से ही शुरू हो जाएगी. लीग की विजेता टीम को 21 लाख रुपए की नकद धन राशि दी जाएगी. वहीं, रनर अप टीम हो 11 लाख का इनाम मिलेगा.

नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगी वॉलीबॉल लीग

प्रो वालीबॉल लीग के सीईओ विश्वास बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि वॉलीबॉल लीग के सभी मैच नोएडा के सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. 5 अगस्त से शुरू होने वाली यह प्रो वालीबॉल लीग का कई स्पोर्ट्स चैनलों में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग टीम के ओनर्स और देशभर से आए वॉलीबॉल खिलाड़ी भी मौजूद रहे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *