योगी सरकार से असंतुष्ट है जनता, सरकार समर्थित लोगों ने किया उपद्रव, चोटी विवाद पर शिवपाल यादव ने कही ये बात

- Nownoida editor2
- 03 Jul, 2025
Etawah: इटावा में पीडीए चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव पहुंचे. मीडिया से रूबरू होते हुए शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से जनता पूरी तरह असंतुष्ट है क्योंकि भाजपा सरकार ने पिछले 9 सालों में कोई काम नहीं किया है.
आचार्य की चोटी काटना गलत
भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बड़े-बड़े पूंजीपतियों के कर्ज माफ किए गए हैं और उन्हीं की मदद की गई है. इटावा दांदरपुर में कथावाचक चोटी कांड और उसके बाद हुई हिंसा के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चोटी काटना गलत बात है और फिर वह तो आचार्य थे और आचार्य की चोटी काटी गई यह बहुत खराब बात है. जिन लोगों ने उपद्रव मचाया वह समाजवादी पार्टी के लोग नहीं थे वह अराजक तत्व थे उनको भाजपा सरकार का समर्थन प्राप्त था.
बिहार में हारेगा एनडीए
आगामी आने वाले बिहार चुनाव पर बोलते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा हारेगी और विपक्ष चुनाव जीतेगा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा सरिया कानून के बयान पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह काम तो भारतीय जनता पार्टी करती है. वही जनता के खिलाफ और कानून के खिलाफ संविधान लाती है. समाजवादी पार्टी ऐसा कभी नहीं करती.
साजिश के तहत स्कूल हो रहे बंद
प्रदेश में जो विद्यालय बंद हो रहे हैं वह क्या रणनीति के तहत हो रहे हैं. इस पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इन विद्यालयों में गरीबों के बच्चे पढ़ते थे लेकिन यह सरकार की नाकामयाबी है कि वह लोग सुविधा नहीं दे पाए अगर सुविधाएं देते तो गरीबों के बच्चे इन विद्यालयों से पढ़ जाते. वर्तमान सरकार ने सारी व्यवस्थाएं नौकरशाही पर छोड़ रखी है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है. वर्तमान भाजपा सरकार प्रदेश में अत्याचार कर रही है जिसको लेकर आगे आने वाले चुनाव में जनता इसको हटा देगी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *