नोएडा की इस सोसाइटी में बैचलर्स किराएदारों की इंट्री बैन, गेट पर लगाया बोर्ड, जानिए बिल्डर ने क्यों ऐसा किया?

- Nownoida editor1
- 04 Jul, 2025
Noida: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नगरी नोएडा में अनोखा मामला सामने आया है। यहां की एक सोसाइटी में बैचलर लड़के-लड़कियों के लिए खास बोर्ड लगाया है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। नोएडा सेक्टर-78 की सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसाइटी के गेट पर बिल्डर की ओर से नोटिस बोर्ड लगाया गया है। जिसमें लिखा है कि सोसाइटी में कुंवारे किरायेदारों को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
सोसाइटी में 25 फीसदी किराएदार
बता दें कि सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसाइटी की 692 फ्लैट में 2016 से लोग रहते हैं। इसमें 25 फीसदी के आसपास किरायेदार हैं। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि दो महीने से यह बोर्ड लगा है। सोसाइटी के गार्ड ने यह बोर्ड इसलिए लगाया गया है कि सोसाइटी में बैचलर किरायेदार नहीं रखे जाएंगे। लेकिन जो किरायेदार पहले से रह रहे हैं, उन्हें नहीं निकाला जाएगा। सोसाइटी का संचालन बिल्डर ही देख रहा है।
आपराधिक गतिविधियां रोकने के लिए लगाया बोर्ड
वहीं, सिक्का ग्रुप के मीडिया प्रभारी का कहना है कि सोसाइटी के बाहर यह बोर्ड इसलिए लगाया गया है, क्योंकि हाल ही में सोसाइटी में बैचलर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे। आगे ऐसी घटनाएं न हो सके इसलिए बोर्ड लगाया गया है।
नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड पर पोती कालिख
वहीं, सोसाइटी के मेन गेट के बाहर नोएडा प्राधिकरण ने बोर्ड लगाया है, जिस पर नोएडा प्राधिकरण का बकाया लिखा था। हालांकि इस बोर्ड पर काली स्याही पोत दी गई है। सिक्का ग्रुप का कहना है कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है। किसी शरारती तत्व ने काम किया होगा। दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद में काम करने वाले लोग नोएडा में ही रहते हैं। नोएडा में दूसरे शहरों से लोग आते हैं। ऐसे में शहर की हाइराइज सोसाइटियों में बैचलर किरायेदारों की संख्या ज्यादा है। सेक्टरों में भी ऐसे किरायेदार रहते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *