लापरवाही की हद; डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट में ही छोड़ दी पथरी, जानिए कैसे बची महिला की जान?

- Nownoida editor1
- 04 Jul, 2025
Noida: ग्रेटर नोएडा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। धरती के भगावन कहे जाने वाले डॉक्टर की लापरवाही के जान पर बन आई। दरअसल, ओमेगा-1 स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टर पर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीरेंद्र भाटी ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के पित्ताशय की सर्जरी के दौरान एक पथरी छोड़ दी और गॉलब्लेडर का हिस्सा भी अधूरा ही निकाला। जिसकी वजह से पत्नी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पित्ताशय में पथरी होने पर कराया था भर्ती
धीरेंद्र ने बताया कि 30 मई को पेट दर्द की शिकायत पर उन्होंने पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो पित्ताशय में दो पथरी का पता चला। इसके बाद पत्नी को ओमेगा-1 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां सर्जन ने अगले दिन पत्नी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद पत्नी को पेट और कंधे में बहुत दर्द होने लगा। इस पर डॉक्टरों ने दर्द की दवा दी और कहा ठीक हो जाएगा। इसके बाद 2 जून को पत्नी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जब घर आए तो पत्नी को रात के वक्त तेज दर्द होने लगा तो अस्पताल से संपर्क किया। वहां से जवाब मिला कि पास के डॉक्टर से इंजेक्शन लगवा लें। तीन दिन तक यही स्थिति बनी रही और पत्नी की हालत बिगड़ गई। इसके बाद दोबारा उसी अस्पताल में भर्ती कराया। एमआरसीपी जांच और सीटी स्कैन में सबकुछ सामान्य बताया गया, लेकिन दर्द से होता रहा।
पित्ताशय की नली में फंसी थी पथरी
धीरेंद्र भाटी ने बताया कि उन्होंने यह रिपोर्ट जानकार डॉक्टर को दिखाई तो पता चला कि एक पथरी अभी पित्ताशय की नली में फंसी है। वहीं, पेट में फ्लुएड भी जमा है। जब इस बारे में संबंधित डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन से पूछा तो कहा कि भूलवश ऐसा हो गया है। इसके बाद पत्नी को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। दिल्ली के डॉक्टरों ने बताया कि अगर देर हुई तो उनकी पत्नी की जान भी जा सकती थी। धीरेंद्र भाटी ने पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि शिकायत मिली है। मेडिकल लापरवाही का मामला होने के स्वास्थ्य विभाग को जांच के लिए पत्र लिखा जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *