https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh में आये बवंडर बाबा कौन, इस मिशन के लिए कर रहे बाइक से भ्रमण?

top-news
प्रयागराज के लगे दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में कई बाबाओं ने धूम मचा रखी है. इन बाबाओं के अलग और अनोखे अंदाज ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रखा है
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रयागराज के लगे दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में कई बाबाओं ने धूम मचा रखी है. इन बाबाओं के अलग और अनोखे अंदाज ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रखा है. इसी क्रम में एक और बाबा ने खूब चर्चाएं बटोर रखी हैं. ये बाबा हैं, 'बवंडर बाबा'. 

बाबा ने की 1.15 लाख किमी की सनातनी यात्रा

महाकुंभ में इंदौर से आए बवंडर बाबा अपनी बुलेट बाइक पर देशभर में भम्रण किया करते हैं. बवंडर बाबा अपनी बाइक को वो सनातन का रथ बताते हैं. बाबा का पहनावा किसी रॉकस्टार से कम नहीं है. बवंडर बाबा का असली नाम विनोद सनातनी है. बाबा के मुताबिक वे अभी तक 1.15 लाख किमी की सनातनी यात्रा बुलेट से पूरी कर चुके हैं.

बाबा लोगों को ये संदेश दे रहे 

बाबा अपनी बाइक पर ही सोने, खाने की व्यवस्था का इंतजाम लेकर चलते हैं. बाबा किसी अखाड़े में नहीं रुकते. वह अपनी किनारे बाइक लगाते हैं और अपना बिस्तर बिछाकर कहीं भी सो जाते हैं. बाबा अपनी बाइक पर एक संदेश लेकर देशभर में घूम रहे हैं. इनका संदेश है कि देवी देवताओं के चित्र को माचिस, किताब, अगरबत्ती आदि के प्रोडक्ट पर इस्तेमाल ना किया जाए. क्योंकि इन चीजों के उपयोग के बाद लोग उसे फेंक देते हैं, जिससे देवी देवताओं का अपमान होता है.

अपनी मुहिम को सफल बनाने में जुटे बाबा

बाबा की मानें तो लोग इन चीजों का उपयोग करने के बाद उसे कूड़े में फेंक देते हैं. जिससे देवी देवताओं की तस्वीर कूड़े में जाती है और उनका अपमान होता है. अपनी मुहिम को सफल बनाने के लिए बवंडर बाबा सरकार से लेकर अदालतों तक ज्ञापन देना, मामले को लेकर अदालतों में चुनौती देना, नुक्कड़ और सेमिनार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास लगातार कर रहे हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *