Greater Noida: महंगाई को मात, अब हर परिवार कर सकेगा शान से शादी-ब्याह!

- Rishabh Chhabra
- 04 Jul, 2025
ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए राहत भरी और दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है। दरअसल लगभग 10 लाख लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गंभीरता से लिया है। जिसके बाद अब शहर के अलग-अलग 16 सेक्टरों और गांवों में अत्याधुनिक कम्युनिटी सेंटर बनाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए जगह ढूंढने की परेशानी न हो।
अब हर मोहल्ले में मिलेगा सस्ता और शानदार पार्टी हॉल
इन कम्युनिटी सेंटरों का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर किया जा रहा है। इनमें से 12 सेंटरों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि बाकी 4 सेंटरों पर जल्द काम शुरू होने वाला है। कुल मिलाकर इस पूरी परियोजना पर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। परियोजना विभाग की देखरेख में यह निर्माण कार्य हो रहा है, और उन्हें साफ निर्देश दिए गए हैं कि जहां सामुदायिक केंद्र पहले से मौजूद हैं लेकिन जर्जर हो चुके हैं, वहां मरम्मत कराई जाए, और जहां नहीं हैं, वहां नए बनाए जाएं।
कहां-कहां बन रहे हैं ये सेंटर?
महाप्रबंधक परियोजना ए.के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन 12 जगहों पर कम्युनिटी सेंटरों का काम चल रहा है।
जिन जगहों पर कम्युनिटी सेंटरों का काम चल रहा है, वे हैं:
ओमिक्रॉन 1ए, ज्यू-1, ज्यू-2, ज्यू-3, ईटा-1, जीटा-1, डेल्टा-3, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई-1, स्वर्ण नगरी और चिपियाना बुजुर्ग।
इसके अलावा जिन 4 जगहों पर निर्माण जल्द शुरू होगा, वे हैं:
सेक्टर-3, सिरसा, डाढ़ा और लुक्सर।
दो मंजिला होगा हर कम्युनिटी सेंटर
हर कम्युनिटी सेंटर को मल्टीप्लेक्स जैसी सुविधाओं के साथ दो मंजिला बनाया जा रहा है। इन सेंटरों के ग्राउंड फ्लोर में लॉबी, बड़ा पार्टी हॉल, किचन, स्टोर रूम, एक बेडरूम, लेडीज और जेंट्स वॉशरूम होंगे। पहली मंजिल में लॉबी, लाइब्रेरी और साफ-सुथरे वॉशरूम की सुविधा होगी। हर सेंटर में करीब 50 गाड़ियों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। अनुमान है कि साल के अंत तक ये सभी सेंटर तैयार हो जाएंगे।
सामुदायिक केंद्रों से आम लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
इन सामुदायिक केंद्रों से आम लोगों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। आज के दौर में किसी भी शादी, मुंडन या पार्टी के लिए प्राइवेट हॉल बुक करना काफी महंगा पड़ता है। एक सामान्य बुकिंग में ही 3 से 5 लाख रुपये तक खर्च हो जाते हैं, जबकि ये सरकारी कम्युनिटी सेंटर सिर्फ 10 से 20 हजार रुपये में उपलब्ध होंगे।
जमीन से जुड़ी जरूरतों को समझते हुए लिया गया फैसला
शहर के कई लोगों का कहना है कि ये फैसला वाकई जमीन से जुड़ी जरूरतों को समझते हुए लिया गया है। अब मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को भी खूबसूरत जगहों पर अपने पारिवारिक फंक्शन करने का मौका मिलेगा, वो भी बजट में।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की यह पहल सिर्फ इमारतें नहीं, बल्कि लोगों के दिलों को जोड़ने की एक कड़ी है। इससे ना सिर्फ शहर की सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि लोगों को सस्ती और बेहतर जगह मिलने से सामाजिक रिश्ते भी मजबूत होंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *