https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

AC में ब्लास्ट होने से फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं-धुआं हुई ग्रेनो वेस्ट की ये पॉश सोसाइटी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक पॉश सोसाइटी में फिर आग लगने की घटना सामने आई है। बिसरख थाना क्षेत्र स्थित बहुमंजिला सोसाइटी में शुक्रवार को अचानक एसी में ब्लास्ट होने के चलते फ्लैट में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया।


15वीं मंजिल पर लगी आग
सोसायटी के लोगों ने बताया कि डी टावर की 15वीं मंजिल पर एक फ्लैट में अचानक एसी की वजह से आग लगी। इसके बाद तेज धुआं निकलने लगा। बिल्डिंग के अन्य फ्लैट में रह रहे लोग नीच उतर गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग पर पा लिया गया। इस घटना में घर में रखा सारा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।


 एसी में ब्लास्ट होते ही आग भड़की

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मेफेयर सोसायटी में शुक्रवार को 15वीं मंजिल के एक फ्लैट में शुक्रवार को एसी में आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया। एसी में ब्लास्ट होते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने की सूचना मिलती ही फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां और स्थानीय पुलिस पहुंची। बिल्डिंग में मौजूद लोगों को तुरंत बाहर निकाल कर आग बुझाने का कार्य शुरू किया।


ऊंचाई अधिक होने के कारण आग बुझाने में आई दिक्कत

आग सोसाइटी के 15वीं मंजिल पर लगी थी। अत्यधिक ऊंचाई होने के चलते फायर कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के पीछे कारण देर तक एसी चलने से उसमें ब्लास्ट होना बताया जा रहा है चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है आग लगने से कमरे में रखें कुछ सामान जल गए हैं किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *