सिंगापुर की महिला ने जेवर के व्यक्ति को लगाया 62 लाख का चूना, जानिए कैसे अपने जाल में फंसाया?

- Nownoida editor1
- 05 Jul, 2025
Greater Noida: जेवर के एक व्यक्ति के साथ विदेशी महिला द्वारा ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। खुद को सिंगापुर की रहने वाली बताने वाली महिला ने निवेश पर 20 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर पीड़ित से करीब 62 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।
फेसबुक पर दोस्ती, व्हाट्सएप पर पहुंचा झांसा
पीड़ित रामजीत सिंह ने बताया कि उनकी मुलाकात फेसबुक पर मियोंगली नाम की महिला से हुई। महिला ने खुद को 36 वर्षीय सिंगापुर निवासी बताया, लेकिन मूल रूप से चीन की रहने वाली होने की बात कही। महिला ने खुद को एक विदेशी चेन स्टोर से जुड़ा बताते हुए कहा कि वह रोजाना 1000 डॉलर तक की कमाई करती है और किसी भी व्यक्ति को चेन स्टोर की ऑनरशिप दिलाकर बड़ा मुनाफा दिलवा सकती है।
फर्जी मुनाफा योजना
महिला ने रामजीत को बताया कि स्टोर की ऑनरशिप लेकर ग्राहक के ऑर्डर पूरे करने पर 20 प्रतिशत तक का लाभ मिलेगा। इस प्रक्रिया में पहले ऑर्डर की पेमेंट खुद करनी होगी और फिर लाभ के साथ पैसा स्टोर वॉलेट में आ जाएगा। महिला ने रामजीत को "वालमार्ट ऑनलाइन डॉट कॉम" पर स्टोर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित किया और एक ऐप के जरिये ऑर्डर की पेमेंट करवानी शुरू कर दी।
62 लाख रुपये डूबे, दोस्तों से लिया कर्ज
कुछ समय बाद रामजीत ने जब मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो चेन स्टोर की ओर से 19 प्रतिशत टैक्स और अन्य प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर 3605 USDT (डिजिटल करेंसी) की मांग की गई। इसके बाद महिला ने संपर्क तोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि महिला की बातों पर भरोसा कर उन्होंने दोस्तों से उधार और लोन लेकर यह रकम निवेश की थी। अब ठगी का अहसास होने पर वे बेहद परेशान हैं। पुलिस को संदेह है कि महिला ने झूठा नाम और पहचान दी थी। जिन खातों में पैसा भेजा गया, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार
डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के जरिये बने अनजान संपर्कों पर भरोसा न करें। कोई भी व्यक्ति या कंपनी अगर निवेश पर तयशुदा मुनाफे की गारंटी दे, तो सतर्क हो जाएं और तुरंत नजदीकी पुलिस को इसकी सूचना दें। साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *