https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

चाइल्ड पीजीआई का मंत्री बृजेश सिंह ने किया निरीक्षण, कहा- टीम वर्क के साथ हो रहा अच्छा काम, कावड़ यात्रा पर कह दी बड़ी बात

top-news
चाइल्ड पीजीआई का मंत्री बृजेश सिंह ने किया निरीक्षण, कहा- टीम वर्क के साथ हो रहा अच्छा काम, कावड़ यात्रा पर कह दी बड़ी बात
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह शनिवार को निरीक्षण करने के लिए नोएडा के सेक्टर 30 चाइल्ड PGI पहुंचे. बच्चों के माता पिता से उन्होंने बातचीत की, इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल की तारीफ की. प्रभारी मंत्री PGI का नाम भूल गए और संजय गांधी इंस्टीट्यूट बोल दिया. उन्होंने कहा कि बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट अच्छी है. बच्चों में सबसे ज्यादा इसी तरह की बीमारी देखने को मिल रही है.

अस्पताल में अच्छी सुविधा

निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा कि हम लोग हर क्वार्टर में समीक्षा करते हैं. आज नोएडा चाइल्ड पीजीआई का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां पर जो बच्चे हैं उनके माता पिता के साथ हमने बातचीत की. एक महिला ने कहा कि मेरे बच्चे को दिल्ली के बड़े बड़े अस्पताल में जवाब दे दिया था, लेकिन यहां पर वह ठीक हो रहा है. मंत्री ने कहा कि यहां पर बोन मैरो यूनिट अच्छी है. उन्होंने कहा कि यहां की टोटल टीम मिलकर अच्छा काम कर रही है.


कावड़ मार्ग के दुकानों पर राजनीति गलत

कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों के नाम को लेकर विपक्ष की तरफ से की गई राजनीति को लेकर बृजेश सिंह का कहना है कि जीएसटी के नंबर पर भी नाम लिखा जाता है, उसको बड़ा करके लिखें. जब एक शिव भक्त कांवड़िया डेढ़ सौ किलोमीटर पैदल चलकर आता है किसी दुकानदार की एक छोटी सी गंदी हरकत से उसकी आस्था खराब होती यह कहा ठीक है क्या?

चाइल्ड पीजीआई का विस्तार

बता दें कि चाइल्ड पीजीआई के ओपीडी का विस्तार किया जा सकता है. जिला अस्पताल के पुरानी बिल्डिंग को अस्पताल प्रबंधन को हैंड ओवर कर दिया गया है. इस बिल्डिंग में किन किन विभागों के ओपीडी बनाए जाएंगे इसे लेकर मंथन का दौर चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा मरीज वाले ओपीडी उस बिल्डिंग में शिफ्ट किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले अस्पताल की इमरजेंसी शिफ्ट करने को लेकर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब ओपीडी विभाग को शिफ्ट किया जाएगा.

जिला अस्पताल के पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे ओपीडी

चाइल्ड पीजीआई के छह मंजिले बिल्डिंग की मरम्मत इसी महीने पूरी हो जाएगी. यहां पर दंत रोग विभाग, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी विभाग शिफ्ट होने हैं. इन विभागों के शिफ्ट होने के बाद कई सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, इन विभागों के जांच के दायरे भी बढ़ेंगे. चाइल्ड पीजीआई निदेशक ने कहा कि किन-किन विभागों को शिफ्ट किया जाना है, उसके लिए सभी सुझाव मांगे गए हैं. वहां शिफ्ट होने से ओपीडी का विस्तार सकेगा और मरीजों के लिए सुविधाएं भी बढ़ेगी.  

 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *