https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मंत्री बृजेश सिंह ने की जिले के विकास कार्यों की समीक्षा, कहा- अधिकारियों की लापरवाही क्षम्य नहीं, दिए ये सुझाव

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह जी की अध्यक्षता में शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. प्रभारी मंत्री ने जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की. विकास कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में गतिशीलता लाने की दिशा में अधिकारियों को काम करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अनुभव और सुझाव योजनाओं को जनहितकारी बनाने में सहायक होते हैं. मंत्री ने अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं को लेकर जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद जारी रखने का निर्देश दिया है. पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि विकास कार्यक्रमों में लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी.

लापरवाही बर्दाश्त नहीं

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारणजनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्ता परक समाधान एवं जनता से सीधे संवाद के माध्यम से शासन की योजनाओं को पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जनप्रतिनिधियों से संवाद जरूरी

प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है और जनप्रतिनिधियों के अनुभव व सुझाव योजनाओं को जनहितकारी बनाने में सहायक होते हैं. इसलिए सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद एवं समन्वय में बनाकर कार्य करेंताकि योजनाएं स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हो सके. अंत में मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जन भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करेंजिससे आमजन को योजनाओं का लाभ समय से मिल सके.

डीएम ने किया आश्वस्त

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्रभारी मंत्री जी को आश्वस्त किया गया कि विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उनके द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में और अधिक गतिशीलता लाने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में सांसद डॉ महेश शर्माविधायक जेवर धीरेंद्र सिंहविधायक दादरी तेजपाल नागरअध्यक्ष नगर पालिका दादरी गीता पंडित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणएडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्रमुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्लअपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *