सीएम योगी के सामने आरएलडी रखेगा किसानों की समस्या, महासचिव ने बताई पार्टी के आगे की रणनीति

- Nownoida editor2
- 07 Jul, 2025
Noida: उत्तर प्रदेश RLD के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने सोमवार को पार्टी के सदस्यता अभियान की जानकारी. नोएडा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि देश के 14 राज्यों में आरएलडी सदस्यता अभियान चला रहा है. किसानों के मुद्दे सीएम के सामने रखने की भी बीत उन्होंने की.
14 राज्यों में सदस्यता अभियान
त्रिलोक त्यागी ने कहा कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती से सदस्यता अभियान की
शुरुआत हुई थी. 31 अक्टूबर सरदार पटेल की जयंती तक यह सदस्यता अभियान चलेगा. नवंबर
के अंतिम सप्ताह में हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. 14 राज्यों में
आरएलडी का सदस्यता अभियान चल रहा है. 14 राज्यों में पार्टी का संगठन बन चुका है.
बाकी राज्यों में भी संगठन तैयार करने की कोशिश हो रही है. जो 20 सदस्य बनाएगा वही
सक्रिय कार्यकर्ता रहेगा और RLD का पदाधिकारी बनेगा.
चौधरी चरण से विचारों को पूरे देश में पहुंचाना
उन्होंने कहा कि आरएलडी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का अभियान चल रहा है. पहले
भी पार्टी की पहचान थी. चौधरी चरण सिंह इस पार्टी को विस्तार दिया था. वह
प्रधानमंत्री भी रहे. पूरे देश के किसानों में उनकी पहचान और नाम है. उसी आधार पर
उनके सिद्धांतों को गांव गांव तक पहुंचाने का प्रयास ह रहा है. गांव के लोगों के
लिए, किसानों के लिए, गरीबों
के लिए वो क्या चाहते थे, इसे जन जन तक पहुंचाना हैं.
सीएम के सामने रखेंगे किसानों की समस्या
उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी अभी खेल मंत्री हैं. नौ जवानों को ट्रेनिंग देकर
लघु उद्योग लगवाना, उनको काम देना की कोशिश
कर रहे हैं. इसी सोच के साथ हमलोग आगे बढ़ रहे हैं. वहीं, उन्होंने
कहा कि RLD किसानों के
मुद्दे को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर रखा जाएगा. RLD राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि धर्म की
राजनीति न करें नफरत ना फैलाएं. कुछ लोग जाति धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, राष्ट्रीय लोक दल किसान गरीब रोजगार नौजवानों
की राजनीति करता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *