नोएडा में गोल्फ कोर्स बनाने वाली कंपनी पर FIR, निरीक्षण के दौरान काम बंद देखकर भड़के CEO, दिए ये निर्देश
- Sajid Ali
- 07 Jul, 2025
Noida: नोएडा प्राधिकरण CEO लोकेश एम सेक्टर 151 पहुंचे, जहां पर उन्होंने निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स परियोजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गोल्फ कोर्स परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से बंद मिला. CEO लोकेश एम ने अधिकारियों से नाराजगी जताई. जानकारी मिली कि दो माह से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. CEO ने निर्माण कार्य कर रही कंपनी कश्यपी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ FIR और ब्लैकलिस्ट के निर्देश दिए.
सीईओ ने गोल्फ कोर्स का किया निरीक्षण
सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम. ने सैक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स परियोजना के स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय के साथ सिविल विभाग के उप महाप्रबंधक विजय रावल और संबंधित वरिष्ठ प्रबंधक मौजूद रहे.
काम बंद देखकर भड़के सीईओ
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गोल्फ कोर्स परियोजना का काम पूर्ण रूप से बंद
पड़ा था, जिस पर मुख्य
कार्यपालक अधिकारी ने इस पर अप्रसन्नता व्यक्त की है. वहां मौजूद अधिकारियों से
उन्हें इसकी वजह जाननी चाही. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो महीने
से कॉनट्रैक्टर द्वारा निर्माण स्थल पर तैनात मजदूरों की संख्या में लगातार कमी की
जा रही है. अभी निर्माणस्थल पर कोई काम नहीं चल रहा है. अधिकारियों ने सीईओ को
बताया कि इस संबंध में कॉन्ट्रैक्टर को लगातार पत्रों और नोटिस भेजकर काम में तेजी
लाने के निर्देश दिए जाते रहे लेकिन ठेकेदार ने कोई रुचि नहीं ली है.
एफआईआर का दिया निर्देश
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने गोल्फ कोर्स परियोजना का काम करने वाली कंपनी
कश्यपी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
दिए. कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई का भी निर्देश उन्होंने दिया है. सीईओ
ने सिविल काम के लिए नयी आरएफपी तैयार कर नये सिरे काम कराने का निर्देश दिया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







