Greater Noida: बारिश में फव्वारा बना मासूम के लिए 'काल', पार्क में गई बच्चे की जान, परिजनों ने की ये बड़ी मांग

- Rishabh Chhabra
- 07 Jul, 2025
एक ओर जहां बारिश का सितम दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर नोएडा में बारिश के बाद भरे पानी में नहाने गया बच्चा घर वापस ही नहीं लौटा, जिसके बाद इलाके में मातम पसर गया है.
पहाड़ों से मैदान तक बारिश के कहर ने लोगों का जीना मुहार कर दिया है, इस बीच ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर पी-3 में बने पार्क में दर्दनाक हादसा हो गया., दरअसल पार्क में बने फव्वारे में नहाने गए 6 साल के मासूम की डूबकर मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक मासूम की पहचान पृथ्वी के रूप में हुई, जो डी-297 सेक्टर पी-3 गौतमबुद्धनगर का रहने वाला था
लापरवाही के चलते बच्चे की गई जान !
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण पार्क के फव्वारे में पानी भर गया था, जो सामान्य से ज्यादा गहरा हो गया. रविवार को दोपहर के समय बच्चा पार्क में खेलने गया और फिर फव्वारे में नहाने के लिए उतर गया लेकिन उसे गहराई का अंदाजा नहीं था और इसी चक्कर में वो फव्वारे के पानी में डूब गया.
शव मिलते ही इलाके में दौड़ी शोक की लहर
बच्चा जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई परिजन उसे ढूंढ़ने निकले और पार्क में बने फव्वारे के पास उसकी लाश पड़ी मिली. इसके बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, थाना बीटा-2 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
स्थानीय लोगों में दिखा आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय निवासियों में आक्रोश है लोगों का कहना है कि डी-पार्क की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था बेहद लचर है. न तो पार्क के फव्वारे को ठीक से ढका गया था और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था. नागरिकों की मांग है कि प्रशासन ऐसे सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच में जुटी है. मृतक के परिवार वालों को ढांढस बंधाया गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *