गाजियाबाद में रिश्वतखोर दरोगा; केस निपटाने के लिए 20 हजार रुपये लेते हुए एंटी करप्शन ने रंगे हाथ दबोचा

- Nownoida editor2
- 22 Jan, 2025
गाजियाबाद में भ्रष्टाचार में लिप्त 2 सिपाहियों के जेल जाने का मामला अभी लोग भूले भी नहीं थे। इसी बीच मंगलवार रात एंटी करप्शन मेरठ की टीम ने गाजियाबाद के अंकुर विहार थाने के दरोगा को 20 हजार रुपये की घूस के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस वर्दी में ही दरोगा ने एक केस के सम्बंध में रिश्वत ले रहा था। रिश्वत न देने पर दरोगा जेल व्यक्ति को भेजने का दबाव बना रहा था। दरोगा ने धमकाया था कि यह पुलिस कमिश्नरेट है।
एंटी करप्शन मेरठ यूनिट में दरोगा मुन्ना सागर की लिखित में शिकायत की गई। जिसमें कहा था कि अंकुर विहार थाने में तैनात दरोगा मुन्ना सागर एक केस में पैसों की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर जेल भेजने की ही धमकी दी है। दरोगा ने यह भी कहा था कि जो मैं कर दूंगा वही फाइनल है। एंटी करप्शन ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को केमिकल लगाकर पैसे दिए।
दारोगा ने पीड़ित से मंगलवार देर शाम जैसे ही 20 हजार रुपये लिए और अपनी जेब में रखे। पास में ही छिपे एंटी करप्शन की टीम ने तुरंत दरोगा को रंगे हाथ दबोच लिया। 20 हजार रुपये भी रंग लगे बरामद किए गए हैं। दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपी दरोगा से पूछताछ की जा रही है, जिसे बुधवार को मेरठ की कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। बता दें कि 20 दिन पहले भी एसीपी कोर्ट के 2 सिपाहियों की वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें पुलिस की फजीहत हुई। भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर लगातार पुलिस पर पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर हमला बोले हुए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *