केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देश के सबसे खूबसूरत इंटरचेंज की करेंगे समीक्षा, इस अभियान की करेंगे शुरुआत

- Nownoida editor2
- 08 Jul, 2025
Greater Noida: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ग्रेटर नोएडा के जेवर पहुंचे. यहां पर एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत वृक्षारोपण करेंगे. वृक्षारोपण रोपण अभियान में राज्य सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा और मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहे.
सांसद अधिकारी रहे मौजूद
नितिन गडकरी के कार्यक्रम में नोएडा सांसद महेश शर्मा, स्थानीय बीजेपी के बड़े नेता समेत, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण से
संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीप वृक्षारोपण
करेंगे. नितिन गडकरी के कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के
पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नितिन गडकरी नोएडा एयरपोर्ट इंटरचेंज का भी निरीक्षण
करेंगे. यह इंटरचेंज जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और
यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ता है. पांच महीने पहले ही यह इंटरचेंज बनकर तैयार हो
चुका है.
इंटरचेंज की समीक्षा
अपने नोएडा दौरे के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नोएडा
इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सड़क कनेक्टिविटी की भी समीक्षा करेंगे. इन सड़कों का
निर्माण एनएचएआई कर रहा है. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री एक पेड़ मां के
नाम अभियान 2.0 की शुरुआत करेंगे. इस अभियान के तहत देश भर के एक्सप्रेसवे की
सेंट्रल वर्ज पर पौधारोपण किया जाएगा. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे नोएडा इंटरनेशनल
एयरपोर्ट को फरीदाबाद के सेक्टर- 65 तक बन रहा है. गडकरी उसकी भी समीक्षा करेंगे.
देश का सबसे खूबसूरत इंटरचेंज
एनएचएआई इंटरचेंज के पास खाली पड़ी लगभग 35 एकड़ जमीन पर झील, एलईडी, लाइटिंग के
साथ लेटेस्ट तकनीक के फाउंटेन फव्वारे, वृत्ताकार पगडंडी,
पार्क विकसित करेगा. इंटरचेंज की सुंदरता बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म
के देसी और विदेशी प्रजातियों के फूल के पौधे और हरियाली बढ़ाने के लिए घास लगाई
जाएगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इंटरचेंज
देश का सबसे सुंदर दिखने वाला इंटरचेंज होगा. लिंक एक्सप्रेसवे को एनएचएआई
बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर दिखने वाली हरी भरी फूलों से सजी सड़कों जैसी
लुक देने जा रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *