https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पूर्व पीएम चंद्रशेखर की 18वीं पुण्यतिथि: उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, बेटे ने कही भावुक करने वाली बात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

New Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को जननायक स्थल पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चंद्रशेखर जी को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उनके साथ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी ने भी अपनी उपस्थिति रहे.

पूर्व पीएम के विचार आज भी प्रासंगिक

कार्यक्रम में पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे और सांसद नीरज शेखर भी मौजूद रहे. उन्होंने भी अपने पिता की स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिताजी का जीवन सच्चाई, संघर्ष और सिद्धांतों की राजनीति का प्रतीक रहा. देशहित में लिया गया उनका हर निर्णय आज भी हमें जनसेवा की प्रेरणा देता है. उनका चिंतन और विचार आज भी युवाओं के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं.

राजनीति में पेश किया उदाहरण

पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी को उनके सादगीपूर्ण जीवन, स्पष्टवादिता और जनहित के लिए किये गए संघर्षों के लिए आज भी देशभर में याद किया जाता है. उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाने वाली राजनीति का जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह आज के समय में भी अत्यंत प्रासंगिक है. इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने चंद्रशेखर जी के योगदान को याद किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

हर नेताओं से मधुर संबंध

बता दें कि 9वें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 18वीं पुण्यतिथि है. उनका निधन लंबी बीमारी के बाद 8 जुलाई 2007 को हो गया था. 10 नवंबर 1990 को चंद्रशेखर ने देश के नौवें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. उन्होंने महज चार महीने में ही पद छोड़ दिया था. चंद्रशेखर सिंह का राजनीतिक जीवन जितनी चर्चाओं में रहा उससे अधिक उनके व्यक्तिगत संबंधों की चर्चा होती थी. हर नेताओं ने उनके मधुर संबंध रहे. चंद्रशेखर ने दोस्ती और रिश्तों को आलोचनाओं की परवाह किए बिना निभाया. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *