फर्जी किसान बनाकर जमीन बेचने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार, दूसरे की जमीन को ऐसे बना लेते थे अपना

- Nownoida editor2
- 08 Jul, 2025
Noida: थाना रबूपुरा पुलिस ने फर्जी किसान बनकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके खातों में जमा 18 लाख रुपए को फ्रीज करा दिया है.
पीड़ित ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
7 जुलाई को रबूपुरा थाना में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रवीण, श्यामबाबू और जयकुमार ने मिलकर उनकी जमीन
का फर्जी कागज बनाकर रजिस्ट्री करा लिया था. विरोध करने पर इनके बेटे के साथ गाली
गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई. थाना में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच
शुरू हुई.
18 रुपए अकाउंट में फ्रीज
थाना रबूपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी किसान तैयार कर
फर्जी/कूटरचित आधार कार्ड, पैन कार्ड तैयार कर जमीन की अवैध बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते
हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 38 वर्षीय प्रवीन कुमार उर्फ बादशाह,
45 वर्षीय श्यामबाबू और 37 वर्षीय जयकुमार मंगलवार को फलैंदा बागर
से धनपुरा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है. संदिग्ध के खातों में मौजूद करीब
18 लाख रुपये को फ्रीज कराया गया है.
लालच देकर लोगों को किया तैयार
जयकुमार ने दोनों के साथ मिलकर ज्यादा पैसे कमाने की लालच में ग्राम फलैदा
निवासी दौला के खसरा सं0 212 खाता स 200 रकबा 0.8170 हेक्टेयर भूमि को फर्जी किसान
तैयार कर फर्जी तरीके से दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड तैयार कर बेचने करने की योजना
बनाई. योजना में ग्राम फलैंदा के रहने वाले संजू, सनी,
लखपत उर्फ लखन को शामिल किया गया. तीनो को इस काम के लिये 10-10 लाख
रुपये देने का लालच दिया था.
रजिस्ट्री से पहले मीटिंग
संजू और सनी ने ही ग्राम फलैदा के रहने वाले प्रवीन को पैसों का लालच देकर
फर्जी रजिस्ट्री में गवाही देने के लिये तैयार किया था और इन लोगों ने ही हजरतपुर
बुलन्दशहर के रहने वाले श्यामबाबू को फर्जी किसान बनकर रजिस्ट्री करने के लिये
तैयार किया था. योजना के अनुसार इन्होंने घटना से करीब 7-8 दिन पहले ग्राम फलैदा
में मीटिंग की और फर्जी रजिस्ट्री कैसे करानी है इसकी सारी योजना बनाई.
जयकुमार ने कथित फर्जी किसान श्यामबाबू का फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड
बनाया था और उन्ही फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर कथित फर्जी किसान
श्यामबाबू का खाता जिला सहकारी बैंक रबूपुरा में लखपत उर्फ लखन ने खुलवाया था.
फर्जी किसान और फर्जी गवाह
फर्जी किसान श्यामबाबू को कुल 10 लाख और गवाह प्रवीन को 01 लाख रुपये देने की
बात तय हुई थी जिसमें से श्यामबाबू को 1 लाख रुपये और प्रवीन को 20 हजार रुपये एडवांस
के तौर पर दिये गये थे. बाकि रुपये बाद में देना तय हुआ था. योजना के अनुसार
अपराधियों ने दिनांक 23.06.2025 और 24.06.2025 को फर्जी किसान बनकर उक्त जमीन की
रजिस्ट्री 9 व्यक्तियों के नाम कर दी थी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *