https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida: फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटरों पर CBI की रेड, 'ऑपरेशन चक्र' का दिखा यहां पर सख्त असर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

इन दिनों लगातार फर्जी कॉल सेंटरों पर CBI ने नजरें टेढ़ी कर ली है, जिसके चलते तीन इंटरनेशनल फर्जी कॉल सेंटरों पर छापेमारी की गई, जहां से साइबर ठगी होती थी.


नोएडा में साइबर ठगों के खिलाफ CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन चक्र के तहत तीन इंटरनेशनल फर्जी कॉल सेंटरों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में CBI को अमेरिकी एजेंसी FBI का सहयोग भी मिला. ऑपरेशन के दौरान पता चला कि ये कॉल सेंटर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को फर्जी टेक्निकल सपोर्ट देने के नाम पर धोखा देते थे और उनसे भारी-भरकम रकम वसूलते थे. CBI की कार्रवाई नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में चल रही इन तीन कॉल सेंटरों पर केंद्रित थी, जहां दर्जनों कर्मचारी लोगों को फोन करके खुद को माइक्रोसॉफ्ट या अन्य तकनीकी कंपनियों का एजेंट बताकर बात करते थे. वे कंप्यूटर में वायरस या तकनीकी खराबी की झूठी जानकारी देकर सिस्टम एक्सेस कर लेते थे और फिर पीड़ितों से पैसा वसूलते थे.


अभियान में मुख्य आरोपी गिरफ्तार


इस साइबर फ्रॉड रैकेट का सरगना निशांत बलिया बताया जा रहा है, जिसे संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि निशांत पिछले कई सालों से इस फर्जीवाड़े को चला रहा था और करोड़ों रुपये की कमाई कर चुका है. उसे कॉल सेंटर के संचालन, तकनीकी धोखाधड़ी के स्क्रिप्ट, पेमेंट गेटवे और फर्जी बैंक खातों की जानकारी में महारत हासिल थी.


विदेशी एजेंसियों के भी रडार पर थे कॉल सेंटर


CBI सूत्रों की मानें तो अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह ऑपरेशन FBI की सूचना पर शुरू हुआ. जांच में यह भी सामने आया है कि इन कॉल सेंटरों से कमाई गई रकम को क्रिप्टोकरेंसी और हवाला नेटवर्क के जरिये भारत में खपाया जा रहा था. CBI ने छापेमारी के दौरान कई कंप्यूटर सिस्टम, हार्ड ड्राइव, सर्वर, कॉल रिकॉर्डिंग्स और ग्राहकों की लिस्ट को जब्त किया है. सभी इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि पीड़ितों की संख्या और कुल ठगी की रकम का सही-सही आकलन किया जा सके.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CarterDrirl

https://zip.dk/gaeste/bog.php3/40121/

Stevenlor

https://ufo.hosting/

ThomasJoile

https://the.hosting/de/proxy-slovenia-ljubljana

GregoryLib

<a href=https://virtual-local-numbers.com/virtualnumber/1519-virtual-number-telegram.html>buy virtual phone number for telegram</a>

DavidMasty

<a href=https://eurosegeln.com/yachtcharter-kroatien>boot chartern kroatien</a>

PierreMof

https://energypowerworld.co.uk/findycarit