NMRC के कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, एक फैसले ने सबको किया खुश!

- Rishabh Chhabra
- 08 Jul, 2025
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) ने अपने 470 कर्मचारियों को पदोन्नति देकर एक बहुत ही बड़ा और सकारात्मक कदम उठाया है। यह फैसला उन सभी लोगों के लिए एक मिसाल है जो मेहनत और ईमानदारी से काम करते हैं।
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) ने अपने कर्मचारियों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। वर्ष 2018-19 में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के माध्यम से नियुक्त किए गए कुल 470 कर्मियों को अब पदोन्नति का लाभ दिया गया है। यह कदम न सिर्फ कर्मचारियों के लिए खुशी और गर्व का पल है, बल्कि यह एनएमआरसी की उस सकारात्मक सोच को भी दर्शाता है जो कर्मचारी हित और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
सभी कैडरों में योग्य कर्मियों को मिली पदोन्नति
एनएमआरसी ने वर्ष 2023 में अपनी पदोन्नति और भर्ती नियमावली को अपडेट करते हुए 2 अगस्त 2023 को 36वीं बोर्ड बैठक में इसे मंजूरी दी थी। उसी के तहत सभी कैडरों में योग्य कर्मियों की पदोन्नति की गई। यह निर्णय कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, व्यक्तिगत रिकॉर्ड और विभागीय अनुशंसा के आधार पर लिया गया।
कुल 470 कर्मी हुए प्रोन्नत
इस प्रक्रिया में कुल 470 कर्मियों को प्रोन्नत किया गया, जिसमें 432 की पदोन्नति पहले ही हो चुकी थी और शेष 38 कर्मियों की पदोन्नति 8 जुलाई 2025 को पूरी की गई। इसमें मेनटेनर, CRA, SC/TO, जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट, अकाउंट असिस्टेंट और DGM (टेली) जैसे पदों के कर्मियों को उनके उच्च पदों पर पदोन्नत किया गया है। नए पदनामों में सीनियर Maintainer, सीनियर CRA, सीनियर SC/TO, असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर, सीनियर ऑफिस असिस्टेंट, सीनियर अकाउंट असिस्टेंट और JGM (टेली) शामिल हैं।
सभी नवपदोन्नत कर्मचारियों को प्रबंध निदेशक ने दी बधाई
इस अवसर पर एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. (IAS) ने सभी नवपदोन्नत कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा, "यह पदोन्नति केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि एनएमआरसी के उस सतत प्रयास का हिस्सा है, जो हम अपने कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य और सशक्त आजीविका के लिए करते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि यह सभी कर्मचारी अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन के बल पर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। यह प्रोन्नति न सिर्फ उनके लिए गर्व का क्षण है, बल्कि एनएमआरसी के पारदर्शी और कर्मचारी-केंद्रित नीति का भी प्रमाण है।
अधिकारियों को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट किया
इस मौके पर कार्यकारी निदेशक महेन्द्र प्रसाद और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नवपदोन्नत कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर अपने अधिकारियों के प्रति आभार जताया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *