https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

न्यू नोएडा में जमीन खरीदने वाले हो जाएं सावधान, फंस सकते हैं कानूनी पचड़े में, प्राधिकरण ने उठाया ये कदम

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: अगर आप न्यू नोएडा में जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं. आप कानूनी पचड़े में भी फंस सकते हैं. इतना ही नहीं आपका पैसा भी डूब सकता है. क्योंकि यहां पर अवैध तरीके से जमीन खरीद बेचने की सिलसिला चल रहा है. इसे रोकने के लिए प्राधिकरण ने ठोस कदम उठाया है.

न्यू नोएडा में 80 गांव शामिल

बता दें कि न्यू नोएडा में 80 गांवों को शामिल किया गया है. इसमें बुलंदशहर के 60 गांव और दादरी के 20 गांव शामिल होंगे. इसे लेकर मास्टर प्लान 2014 को मंजूरी मिल गई है. प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण से पहले ही इन इलाकों में जमीन को लेकर अलग तरह का खेल शुरू हो गया है. लोग खेतों में मकान बना रहे हैं, ताकि जमीन अधिग्रहण के समय यह आबादी वाली भूमि में आ जाए. वहीं, अवैध प्लाटिंग और जमीनों की बिक्री में भी तेजी आई है.

नियुक्त किए गए 2 लेखपाल

जमीन के अवैध खेला को रोकने के लिए प्राधिकरण ने दो लेखपालों को नियुक्त किया है. ये लेखपाल हर हफ्ते अपनी रिपोर्ट देंगे. ये दोनों लेखपाल राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कॉर्डिनेशन बनाकर अवैध निर्माण की गतिविधियों को चिन्हित कर सकेंगे. दोनों लेखपाल को 40-40 गांवों के निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है.

किसानों की सहमति से अधिग्रहण

प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि न्यू नोएडा में अवैध निर्माण को रोकने के लिए लेखपाल के तौर पर राजेश कुमार शर्मा और मनोज कुमार दुबे को नियुक्त किया गया है. राजेश कुमार शर्मा को बुलंदशहर के 30 गांव और दादरी के 10 गांवों की जिम्मेदारी होगी. वहीं, मनोज कुमार दुबे के पास भी 30 गांव बुलंदशहर और 10 गांव दादरी का जिम्मा है. प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि न्यू नोएडा के लिए जमीन का अधिग्रहण किसानों से आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा. यहां पर मुआवजा रेट को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है.   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *