मुजफ्फरनगर में गोरखनाथ जी की मूर्ति खंडित किए जाने पर तनाव, हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा

- Nownoida editor2
- 09 Jul, 2025
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र स्थित घीसूखेड़ी गांव में 70 साल पुराने गोरखनाथ जी की मूर्ति को खंडित किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस घटना से इलाके के हिंदू समाज में आक्रोश है. स्थानीय लोग और छत्रपति शिवाजी सेना के लोगों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया.
हिंदू संगठनों का विरोध
जिसके बाद दिन निकलते ही ग्रामीण और छत्रपति शिवाजी सेना के कार्यकर्ता मंदिर पर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बामुश्किल समझा बुझा कर मामले को शांत कराकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. गुसाए ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस आरोपियों की जल्द से जल्द इस मामले में गिरफ्तारी करे और नई मूर्ति की मंदिर में स्थापना कराए.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
सीओ सदर देवव्रत वाजपेई ने बताया कि आज सुबह चरथावल पुलिस को सूचना मिली थी कि गोगामेड़ी में जो गुरु गोरखनाथ जी की मूर्ति है उसका हाथ तोड़कर उसको खंडित कर दिया गया है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है जांच पड़ताल शुरू की जा चुकी है. सीसीटीवी देखे जा रहे हैं, जल्दी इसमें जो भी आरोपी होंगे उनको गिरफ्तार किया जाएगा. तहरीर दी गई है उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.
पुलिस ने दिया ये आश्वासन
सीओ ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे इस तरह की घटना पहली बार संज्ञान में आई है. यहां हमारे क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई है इसके आगे भी सुरक्षा व्यवस्था को और सुद्रढ़ किया जाएगा और इस तरह के जो भी असामाजिक तत्व हैं उनको जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. लोगों में थोड़ी नाराजगी है उनको समझाया गया है. पुलिस के आश्वासन से वह लोग संतुष्ट हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है. लोगों के द्वारा यह भी कहा गया कि पुलिस पेट्रोलिंग होती है इस तरह की कोई शिकायत नहीं है. पुलिस से लोगों का सहयोग है और जो मांग है मूर्ति स्थापित करने की तो प्रशासन के लोग हैं वह इसमें कार्य करेंगे.
छत्रपति शिवाजी सेना का विरोध प्रदर्शन
वहीं, छत्रपति शिवाजी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चित आर्य ने बताया कि आज हमारे गांव घीसूखेड़ा के अंदर गोरखनाथ जी का जो मंदिर है. महाडी है वह 70 साल पुराना प्राचीन मंदिर है. वहां पर किसी असामाजिक तत्व ने आकर के गोरखनाथ जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है. आज यहां पर समस्त हिंदू समाज और हिंदू संगठन एकत्रित हुए हैं. सभी ने यह मांग रखी है कि जिसने भी हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने का काम किया है उनका एनकाउंटर हो, जिन्होंने धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया है उस आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और जो हमारी मूर्ति है वह मूर्ति पुन स्थापित की जाए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *