यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, साइड में खड़े ऑटो में वाहन ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत और 5 घायल

- Nownoida editor1
- 10 Jul, 2025
यूपी के आगरा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। एत्मादपुर थाना क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर 162.6 पर बुधवार रात को ऑटो में अज्ञात भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो मेंसवार महिला सहित 2 की मृत्यु हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
तेरहवीं से लौट रहे थे ऑटो सवार
तोरा गांव निवासी बबलू ने बताया कि मथुरा के दाऊजी स्थित गांव जरौठी में उसके साले के ससुर का निधन हो गया था। बुधवार को उनकी तेरहवीं थीं। इसमें शामिल होने के लिए उनका छोटा भाई भाई कन्हैया, चचेरा भाई राजू, कन्हैया की पत्नी कमलेश देवी, रिश्तेदार केशव, उसकी पत्नी राधा, चालक सहित दो अन्य लोग सुबह गए थे। सभी रात को ऑटो से वापस आ रहे थे। ड्राइवर खंदौली में इंटरचेंज से ऑटो को यमुना एक्सप्रेस वे पर ले आया। ऑटो को कुबेरपुर इनर रिंग रोड होते हुए फतेहाबाद रोड ले जा रहा था।
ऑटो की बैट्री हो गई थी डाउन
इसी बीच रात तकरीबन 9:45 बजे किलोमीटर संख्या 162.6 पर ऑटो की बैटरी डाउन हो गई। इस पर ड्राइवर ने ऑटो साइड में खड़ा कर दिया और सभी लोग उसी में बैठे रहे। तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना पर थाना एत्मादपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कमलेश देवी पत्नी कन्हैया (45) और राजू (40) को मृत घोषित कर दिया। केशव, राधा समेत 5 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक राजू फूलो के डेकोरेशन का काम करता था। एसीपी एत्मादपुर देवेश सिंह ने बताया कि हादसा करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। घायलों का उपचार जारी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *