https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में फर्जी अधिकारी बन जेसीबी लेकर मकान ढहाने पहुंचे, मकान की दीवारें तोड़ दी, जाने पूरा मामला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा सेक्टर 107 सलारपुर खादर में निर्माणाधीन मकान को तोड़ने कुछ लोग जेसीबी लेकर पहुंच गए।  खुद को नोएडा प्राधिकरण का अधिकारी बताकर  साथ लाए जेसीबी मशीन से मकान के पिछले हिस्से को दीवार तोड़कर गिरा दी।

दअरसल नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 107 के सलारपुर खादर में अवैध कब्जे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहीत करोड़ों की जमीन पर टीन चादर से बाउंड्री (घेराबंदी)की गई चादरों को हटाने गई थी,नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल 8 से दो टीमें मौके पर पहुंची। जहां मौके का फायदा उठाकर गांव के 20 से अधिक लोग जेसीबी के साथ बरेली के रहने वाले वाले व्यक्ति के चार मंजिला मकान के पीछे के हिस्से की दीवार तोड़ दी गई।
मौके पर मकान मालिक द्वारा प्राधिकरण के अधिकारी से मकान तोड़े जाने पर जवाब मांगा गया तो बताया गया कि वह हमारा कार्य नहीं है। हम यहां बाउंड्री की गई टीन चादरें गिराने आए हैं। तभी पीड़ित द्वारा 112 पर सूचना दे दी।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया।

मकान की दीवारें तोड़ दीं

बरेली कैंट निवासी नितिन कुमार ने नोए सेक्टर 39 थाने में दी तहरीर में  आरोप लगाया है कि  नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई की आड़ में कुछ लोगों ने सेक्टर 8 स्थित उनके मकान की दीवारें तोड़ दीं और खुद को प्राधिकरण का अधिकारी बताकर उत्पात मचाया। पीड़ित नितिन कुमार के अनुसार, उनके स्वर्गीय पिता राम बहादुर ने वर्ष 1985 में ग्राम बरोला स्थित खसरा संख्या 759, 760, 762, 763, 764, 795, 796, 797 और 798 की कुल 3.5410 हेक्टेयर भूमि दो बैनामों के जरिए खरीदी थी। इस भूमि को बाद में सीलिंग एक्ट के तहत शासन में दर्ज कर लिया गया, लेकिन नितिन कुमार ने कोर्ट में मुकदमा लड़कर 30 दिसंबर 2024 को अपने पक्ष में फैसला प्राप्त कर लिया।


20 लोगों के साथ पहुंचकर दीवारें तोड़ी

नितिन का कहना है कि उक्त भूमि पर उन्होंने पहले से ही चार मंजिला मकान बना रखा है, जो किराए पर चल रहा है। 9 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे नोएडा प्राधिकरण के सर्कल-08 के प्रबंधक दीपक कुमार के नेतृत्व में बाउंड्री पर लगी लोहे की टीन को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान अनुज शर्मा निवासी सेक्टर-47 और गौरव भाटी निवासी गांव सलारपुर अपने 20 साथियों के साथ पहुंचे और खुद को नोएडा प्राधिकरण का अधिकारी बताकर तीसरी निजी जेसीबी मंगवाकर मकान की दो दीवारें तोड़ दीं।


पुलिस कार्रवाई में जुटी

नितिन कुमार का आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले की जानकारी मौके पर मौजूद अधिकारी दीपक कुमार को दी, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण केवल लोहे की टीन हटाने आया था, भवन तोड़ने से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद अनुज शर्मा और गौरव भाटी ने सरकारी कार्रवाई की आड़ में निजी मकान पर तोड़फोड़ की। पीड़ित ने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो भी बतौर सबूत प्रस्तुत किए हैं और प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  सेक्टर 39 थाने में दी । थाना पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *