https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मुंह चिढ़ाता वीडियो हो रहा वायरल, बरसात के मौसम में लोग कैसे हो जाते हैं लाचार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noidaग्रेटर नोएडा के राजा जलालपुर गांव में श्मशान घाट तक जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं है. गंदे पानी के बीच होकर लोगों को अर्थी लेकर श्मशान घाट तक जाना पड़ रहा है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. रोजा जलालपुर गांव का एक वीडि़यो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि गांव के साथ ही शमशान की तरफ जाने वाले रास्‍ते पर गंदा पानी भरा हुआ है. गंदे पानी से होते हुए लोग अर्थी लेकर जा रहे हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवाल उठाए हैं.

अर्थी लेकर गंदे पानी के बीच से जा रहे लोग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक गांव राजा जलालपुर में पक्की सड़क नहीं होने कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के समय में यह परेशानी और बढ़ जाती है. और बात जब श्मशान घाट तक जाने की हो तो यह मुश्किल भरी होती है. क्योंकि यहां भी पक्की सड़क नहीं है. यहां पर एक महिला के निधन के बाद लोगों को गंदे पानी से होकर अर्थी लेकर जाना पड़ा. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बारिश के मौसम में होती है परेशानी

गांव के लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में यहां पर यह समस्या और गंभीर हो जाती है. लोगों को पानी भरे रास्ते से होकर श्मशान घाट तक जाना पड़ता है. यहां पर पानी निकलने की व्यवस्था नहीं की गई है.

ग्रेटर नोएडा की छवि को ठेंस

गांव के लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से गांव में पक्की सड़क नहीं बनाई गई है. बरसात के मौसम में श्मशान तक जाने वाली सड़क में पानी भर जाता है. इससे अंतिम संस्कार के लिए जाने वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यह वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा जैसे विकसित शहर की छवि को ठेंस पहुंचाती है. यह दर्शाती है कि अभी भी इतने बड़े शहर में लोगों को कैसा मूलभूत सुविधाओं से महरूम है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *