https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद के दो ज्वेलर्स ने नोट बंदी के दौरान किया था बड़ा हेरफर, ईडी ने जब्त की 1.52 करोड़ एफडी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Lucknow: प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने गाजियाबाद के दो बड़े ज्वैलर्स बड़ी कार्रवाई की है। दोनों ज्वेलर्स की एक करोड़ 52 लाख रुपए की एफडी जब्त की है। ईडी के मुताबिक, नेतर सभरवाल केस व बैंक धोखाधड़ी के मामले में दो एफडी 1.22 करोड़ व 30.76 लाख रुपये की अन्य एफडी जब्त की गई है।

आरोप है कि गाजियाबाद के दोनों ज्वैलर्स ने नोटबंदी के दौरान बैंक के अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ कर करोड़ों की रकम का हेरफेर किया था। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की गाजियाबाद यूनिट ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद ईडी ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी थी।

ईडी के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि वर्ष 2016 में नोटबंदी के दौरान दोनों ज्वैलर्स ने नकदी जमा करने के लिए फर्जी तरीकों से बैंक खातों का इस्तेमाल किया था। इसकेसाथ ही गलत तरीके से नगद धनराशि जमा किया था। जांच में यह भी सामने आया कि, जेएंडके बैंक के अफसरों और कर्मचारियों ने कई लोगों के साथ मिलकर नोटबंदी के दौरान ढेर सारा कैश जमा करने की साजिश रची थी। ईडी अब भी इस मामले की जांच कर रही है। ईडी फर्जीवाड़े से जुड़े हर पहलु की गंभीरता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है दोनों ज्वेलर्स के बारे में ईडी को कई अहम जानकारियां मिलीं हैं।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *