https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बारिश ने खोली नोएडा और यीडा प्राधिकरण की पोल, सड़क और स्कूल बना तालाब

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में एक तरफ बारिश से जहां गर्मी से राहत लोगों को मिली है। वहीं, कुछ जगहों पर बारिश का पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। थोड़ी सी ही बारिश ने नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी है। सर्फाबाद गांव में बना रहे मिनी इंडोर स्टेडियम के पास जलभराव हो गया है। सड़क पर पानी भरा होने की वजह से गाड़ी गड्ढे में घुस जा रही हैं। जबकि पिछले कई महीने से काम करने का दावा किया जा रहा था


स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र जलमग्न

वहीं, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रथम चरण में विस्थापित हुए छह गांव के बच्चों को पढ़ाने के लिए बनाए गए स्कूल और आंगनबाड़ी केद्र जलमग्न हो गए हैं। चार दिन से बच्चे इसी पानी के बीच से पढ़ाई करने जाने को मजबूर हैं। यहां पर टाउनशिप में मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी यमुना प्राधिकरण की है लेकिन प्राधिकरण ने भी जलभराव को लेकर व्यवस्ता नहीं की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्राधिकरण शायद किसी हादसे का इंतजार कर रहा है।


जेवर में बनाए गए टाउनशिप में नहीं जलनिकासी के प्रबंध

बता दें कि रोही, नगला गणेशी, दयानतपुर खेडा, नगला शरीफ, नगला छीतर,नगला फूल खां और किशोरपुर के कुछ परिवारों के घर जेवर एयरपोर्ट में चला गया है। इन परिवारों को बांगर में टाउनशिप विकसित कर बसाया गया है। विस्थापित होने वाले लगभग 3000 परिवारों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी यमुना प्राधिकरण के पास है। वहीं, शिक्षा विभाग ने लगभग 600 बच्चों को पढ़ाने के लिए 2022 में एक कंपोजिट परिषदीय विद्यालय का निर्माण कराया था। इसी परिसर में पांच आंगनबाड़ी केंद्र भी बनाए गए हैं। लेकिन रविवार रात को हुई बारिश ने आर एंड आर टाउनशिप में जल निकासी के लिए यमुना प्राधिरण के दावे की पोल खोल दी है। अचानक बुधवार रात फिर से हुई बारिश के बाद स्थिति और भी खराब हो गई। बृहस्पतिवार को बच्चों को पानी की बीच से होकर अपनी कक्षाओं तक पहुंचना पड़ा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *