महाकुंभ में लगे मुलायम सिंह की प्रतिमा पर बवाल, महंत राजू दास की टिप्पणी पर भड़के सपाई, पुलिस के पास शिकायत

- Nownoida editor2
- 22 Jan, 2025
Noida: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह की प्रतिमा पर विवाद
शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोगों से अपील की
है कि जो भी कुंभ मेला में आ रहे हैं, वो देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें. अखिलेश यादव के इसी अपील पर
संत समाज नाराज हो गया.
अखिलेश यादव की अपील पर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने अभद्र
टिप्पणी की है, जिससे बवाल खड़ा हो गया
है. उनकी टिप्पणी से समाजवादी पार्टी के समर्थक भड़क गए और विरोध प्रदर्शन करने
लगे. राज्य के कई हिस्सों इन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही महंत राजू
दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई है.
महंत राजू दास के खिलाफ सांसद प्रिया सरोज ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की
है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि ये बाबा हैं? इतनी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाला
बाबा हो सका है? अभी तक ये जेल
में क्यों नहीं गए? इस व्यक्ति के
पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं गोरखपुर में महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए एसएसपी को
पत्र सौंपा गया है. बुधवार को समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से
मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा है. इनका कहना है कि महंत राजू दास ने जो अभद्र
भाषा का इस्तेमाल किया है वह बर्दाश्त करने लायक नहीं है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *