Noida Police का मोबाइल स्नैचर पर शिकंजा, मुठभेड़ में पकड़ा, बरामद हुआ ये सामान !

- Rishabh Chhabra
- 11 Jul, 2025
एक बार फिर नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है, जहां पुलिस ने मुठभेड़ में एक मोबाइल स्नैचर को पकड़ा है जो राह चलते लोगों से मोबाइल छीन लेता था.
नोएडा में अपराध पर शिकंजा कसते हुए थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. ये मुठभेड़ सेक्टर-62 के पास चेकिंग के दौरान हुई, जब एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा. वहीं पुलिस ने जब पीछा किया तो बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकराकर गिर गया. खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान अंकित तिवारी खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे
बता दें पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा,, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक छीना हुआ मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक बरामद की है.पूछताछ में अंकित ने बताया कि वह नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में राह चलते लोगों से तमंचा दिखाकर मोबाइल और पैसे लूटता था. हाल ही में उसने विशनपुरा गांव, सेक्टर-58 क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल छीना था, जिस पर थाना सेक्टर-58 में केस दर्ज है. बरामद बाइक भी उसने तीन महीने पहले दिल्ली से चुराई थी, जिस पर एमवी थेफ्ट क्राइम ब्रांच, दिल्ली में मामला दर्ज है.
अंकित तिवारी पर पहले से दर्ज हैं केस
आपको बता दें अंकित तिवारी पर पहले से ही चोरी, लूट और फायरिंग के करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह नोएडा के थाना सेक्टर-20, 24, 39 और 58 में दर्जनों वारदातों में वांछित रहा है. पुलिस के मुताबिक, अंकित एक सीरियल मोबाइल स्नैचर और वाहन चोर है, जिसकी गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों का खुलासा होने की संभावना है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *