https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greator Noida: चोरी का पूरा प्लान फेल, दनकौर में पुलिस की चालाकी से धरा गया शातिर गैंग

top-news
ग्रेटर नोएडा की दनकौर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन बिजली घर से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार किया है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा की दनकौर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन बिजली घर से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया।


गौतमबुद्ध नगर के दनकौर इलाके में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहां एक निर्माणाधीन बिजली घर से चोरी की गई महंगी मशीनों और औजारों की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मिलकर बिजली घर की साइट से जरूरी उपकरण, कॉपर तारें, लोहे की चीजें और औजार चुराकर ले गए थे। इस चोरी की जानकारी नौ जुलाई को थाना दनकौर में दी गई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।


गिरोह के 5 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुलिस की जांच में सामने आया कि चोरी में एक ईको कार का इस्तेमाल किया गया था। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने सघन छानबीन शुरू की। दस जुलाई को दो आरोपियों पंकज और सत्यवीर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस को बाकी साथियों के बारे में जानकारी मिली। फिर 11 जुलाई को पुलिस ने सचिन उर्फ मलूका, मनोज उर्फ पंडित और मोन्टी को सलारपुर गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से वही ईको कार बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल चोरी में हुआ था।


बरामद हुआ ये सामान


वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किया गया बहुत सारा सामान भी बरामद हुआ है। इसमें एक बुकोल्ज रिले, तीन हैंडल, लोहे की पत्तियां, पावर ट्रांसफार्मर के पहिए, सैकड़ों की संख्या में बोल्ट, तांबे की तार, हथौड़ा, पाने, रैती, चाबियां, तार काटने वाला प्लास और रिंच शामिल हैं। इतना ही नहीं, इनके पास से एक अवैध चाकू भी मिला है, जो घटना में इस्तेमाल हो सकता है। ये सभी सामान निर्माणाधीन बिजली घर में काम आने वाला था, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।


अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी- पुलिस


थाना दनकौर पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आम जनता की सुरक्षा और सरकारी संपत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी थी। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वे अपने आस-पास किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखें तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। पुलिस ने यह भी साफ किया है कि कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस पूरी घटना से यह साफ हो गया है कि पुलिस सतर्क है और चोरी जैसी घटनाओं को अब अंजाम देना आसान नहीं होगा।


पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है। आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे, लेकिन अब उन्हें भरोसा हो रहा है कि पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। आरोपियों ने सोचा था कि निर्माणाधीन जगह से चोरी करना आसान होगा और कोई जल्दी पकड़ेगा नहीं, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तेज़ी से की गई जांच ने उनका पूरा प्लान फेल कर दिया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *