https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में गरजा बुलडोजर, हिंडन नदी किनारे बने मकानों को किया ध्वस्त, जानिए क्यों?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने NGT के निर्देश पर डूब क्षेत्र (हरनंदी) हिंडन नदी किनारे बसे अवैध मकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक बुलडोजर चलाकर अवैध मकानों को जमींदोज कर  30 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई गई।

30 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली 
शासन स्तर से रोक लगाए जाने के बावजूद डूब क्षेत्र में मकान बनाकर रहने व जमीन खरीद फरोख्त जारी है। वहीं, प्राधिकरण द्वारा अवैध मकान ढहाने की कार्रवाई होने से यहां रह रहे लोगों को स्थानांतरित होने के लिए खासा कई दिक्कतों को झेलना भी पड़ रहा है।  शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे के करीब भारी पुलिस बल के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दस्ता हैबतपुर गांव के डूब क्षेत्र में पहुंचा। प्राधिकरण टीम व पुलिस को देखकर उस जगह रहने वाले लोग सहम गए। प्राधिकरण ने 5 जेसीबी और 3 डंपरों की सहायता से मकान ढांचे को जमींदोज करने कार्रवाई की। 10 से अधिक बने घर और दो दर्जन बाउंड्री वॉल को तोड़ दिए गए। कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। कार्रवाई में प्राधिकरण ने लगभग 30 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई।

चोरी-छिपे प्लॉटिंग कर रहे कालोनाइजर 
बता दें कि हैबतपुर के खसरा संख्या 209, 210, 211, 212, 213 और 217 की जमीन हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आता है। डूब क्षेत्र होने के बावजूद कालोनाइजर चोरी-छिपे प्लॉटिंग कर रहे हैं। शिवम एंक्लेव के नाम से अवैध कालोनी बसा रहे थे। दूरदराज से रोजगार की तलाश में आने वाले लोग घर की चाहत में इन कालोनाइजरों से जमीन खरीदकर घर बनाकर रहने की व्यवस्था कर लिए थे। इन लोगों को प्राधिकरण की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया था और अवैध करार किए गए अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। आदेश का जब कोई असर नहीं पड़ा तब जाकर प्राधिकरण ने दस्ते के साथ सुबह होते ही अवैध मकान ढहाने की प्रक्रिया शुरू कर कार्रवाई की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लोगों से अपील भी की है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में कहीं पर जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क जरूर करें।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *