https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, फुट पेट्रोलिंग कर किया निरीक्षण

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: पवित्र माह सावन की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ ही शिव भक्त कांवड़ यात्रा लेकर निकल पड़े हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ को लेकर हर साल की तरह इस साल भी खासा इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कांवड़ यात्रा पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में कांवड़ यात्रा को देखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में स्थित कांवड़ यात्रा मार्ग सिटी सेंटर से महामाया तक फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।


यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान एसीपी ने पुलिसकर्मियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारु बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन को नजरअंदाज न किया जाए, उसकी गहनता से जांच की जाए। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहें। एसीपी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस बल को जिम्मेदारीपूर्वक एवं सजगता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस टीम ने पूरे मार्ग पर भ्रमण कर मौके की स्थिति का जायजा लिया और संवेदनशील स्थानों की पहचान भी की। 


बता दें कि सावन में शिवभक्त हरिद्वार से गंगा जल लेकर कांवड़ के माध्यम से अपने घर आते हैं और नजदीक के मंदिर में शिवजी को अर्पित करते हैं। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *