https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एट लाइव नोएडा में कश्मीरी चांद सास कार्यक्रम, धुन और कश्मीर की खूबसूरती ने बिखेरा जादू

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: कश्मीरी संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए एट लाइव नोएडा कैफे पर कश्मीरी लोक धुनों और गीतों को रूह म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया है. एक नजरिया जो हमारा कश्मीर को देखने के लिए है यह कार्यक्रम उसको बदलने का एक अनूठा प्रयास है.

धुन-कश्मीर की खूबसूरती ने बिखेरा जादू

एट लाइव नोएडा की फाउंडर स्मृति अग्रवाल ने चांद साज को खास तौर पर भारत की सांस्कृतिक विरासत और अलग-अलग क्षेत्रों के लोक संगीत को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया है. रूह म्यूजिक और रोहन मलिक श्रीनगर से आए युवा कलाकारों के समूह ने इस खास शाम को तैयार किया है. चांद साज सिर्फ एक म्यूजिकल शाम नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक अनुभव देता है जिसमें कहानी, धुन और कश्मीर की खूबसूरती साथ मिलकर जादू बिखेरा है. यहां मेहमानों को रबाब, संतूर, और तुमबाकनैर जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों का आनंद लेने का मौका मिला, जो घाटी की आत्मा को सीधे मेहमानों दिलों तक पहुंचाता है.

मशहूर कलाकार ने दी अपनी प्रस्तुति

कार्यक्रम में रौहान मलिक ने प्रस्तुति दी जो कश्मीर के जाने-माने गायक, निर्माता और कंपोजर हैं, जो लोक संगीत, रॉक और पॉप को मिलाकर कश्मीर की कहानियों और आत्मा को फिर से ज़िंदा कर रहे हैं. सोपोर में जन्मे रौहान का संगीत कश्मीरी संस्कृति में गहराई से रचा-बसा है, लेकिन उनकी धुनें हर श्रोता के दिल तक पहुंचती हैं. उनका साथ दे रहे मोहम्मद यावर, जो पिछले दस सालों से रबाब जैसे पुराने वाद्ययंत्र को कश्मीरी पहचान के प्रतीक के तौर पर जीवित रखे हुए हैं. उनकी संगीतमय अभिव्यक्ति घाटी की जड़ों को सम्मान देती है और नए श्रोताओं को भी उसमें डुबो देती है.

इनकी आवाज के कायल हो गए लोग

साथ ही अदनान, जिनकी आवाज़ पुराने सूफी काव्य को एक नई आत्मा देती है. उनका गायन प्रेम, भक्ति और विरह की भावना को जीवंंत करता है. समूह के साथ इमरान ने भी सहयोग किया है. इमरान एक अनुभवी गहरी बेस लाइन्स और ताल संगीत में गहराई लाती हैं और वैश्विक रंगों को कश्मीरी जड़ों से जोड़ती हैं. कश्मीर की आत्मा को उसके संगीत के ज़रिए फिर से महसूस करने का व संगीत जो बर्फीली पहाड़ियों, दबी-दबी प्रार्थनाओं और सदियों पुराने कवित्त से आकार लेता आया है.

बन जाती है कहानी

एट लाइव कैफे, अपनी गर्मजोशी भरी साज-सज्जा, स्वादिष्ट खाने और कला के प्रति प्रेम के लिए जाना जाता है. यहां लोग सिर्फ खाना खाने नहीं, बल्कि महसूस करने आते हैं, जब लाइव म्यूज़िक और शानदार भोजन साथ आते हैं तो हर शाम कहानी बन जाती है. कैफे के डायरेक्टर ने बताया कि हमने कहा है कि संगीत के लिए आइए, कहानियों के साथ जाइए.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *