पूर्व डाकू सीमा परिहार बनीं भाकियू एस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- वंचितों को सत्ता में दिलाएंगे हिस्सेदारी
- Sajid Ali
- 12 Jul, 2025
Noida: पूर्व डाकू सीमा परिहार को भारतीय किसान यूनियन एस में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. किसान संगठन के महिला मोर्चा में सीमा परिहार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. भाकियू एस के संरक्षक संजय गुर्जर ने सीमा परिहार को नियुक्ति पत्र दिया.
सीमा परिहार को बड़ी जिम्मेवारी
नोएडा के सेक्टर- 29 मीडिया क्लब में भारतीय किसान यूनियन एस के संरक्षक संजय
गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने पूर्व डाकू सीमा परिहार को भारतीय
किसान यूनियन एस के महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी.
सीमा परिहार ने कहा कि ईमानदारी और पूरी लगन से किसानों के लिए काम करूंगी. सीमा
परिहार ने अभी चुनाव लड़ने से साफ इनकार किया. इसे लेकर आने वाले समय में ऐलान कर
सकती हैं.
वंचितों को दिलाएंगे सत्ता में हिस्सेदारी
भाकियू एस के संरक्षक संजय गुर्जर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन सेक्युलर
पिछले लंबे समय से प्रभावी है,
बहुत अच्छा काम भी कर रही है और समाज के लिए हम लोग लड़ रहे हैं. भाकियू एस ने
सीमा परिहार को महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. राजनीति में जब अच्छे
लोग आते हैं तो स्थिति बेहतर होती है उसका रिजल्ट भी अच्छा होता है. उत्तर प्रदेश
में हम लोगों ने एक बहुत बड़ा विकल्प तैयार किया है. इसमें सभी दल और संगठन के लोग
जुड़े हुए हैं. समाज के आम लोगों और वंचितों सत्ता में उनकी हिस्सेदारी दिलाने का
काम कर रहे हैं.
चुनाव नहीं लड़ेंगी सीमा परिहार
महिला मोर्चा भाकियू एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा परिहार ने कहा कि मैं कोई
चुनाव नहीं लड़ने जा रही हूं. मैं एक किसान की बेटी हूं. किसानों के हित में काम
करने के लिए मुझे महिला मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई है तो उसको पूरा निभाने की
कोशिश करूंगी. मेरी जितनी ताकत है उसके हिसाब से काम करूंगी. बहनों को जोड़कर आगे
का कारवां बनाएंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







