https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

UP: रेलवे स्टेशनों पर अब क्यूआरटी का पहरा: यूपी में यात्रियों की सुरक्षा को मिली नई रफ्तार

top-news
उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर अब अपराधियों की खैर नहीं. यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रेलवे पुलिस ने 'क्विक रिएक्शन टीम' (QRT) की तैनाती शुरू कर दी है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर अब अपराधियों की खैर नहीं. यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रेलवे पुलिस ने 'क्विक रिएक्शन टीम' (QRT) की तैनाती शुरू कर दी है. ये टीमें किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम होंगी और 24 घंटे स्टेशन परिसर पर सादी वर्दी में निगरानी रखेंगी.


प्रयागराज से शुरुआत, अब पूरे प्रदेश में विस्तार


QRT की शुरुआत प्रयागराज जंक्शन से हुई थी, जहां इसके शानदार नतीजे सामने आए. अब इसे पूरे प्रदेश के 65 जीआरपी थानों पर लागू किया जा रहा है. प्रयागराज जंक्शन पर सभी 10 प्लेटफॉर्म पर QRT के जवान पहले से ही सक्रिय हैं और यात्रियों के बीच घुल-मिलकर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं.


हर स्टेशन पर दो टीमें, तकनीक से लैस जवान


हर स्टेशन पर QRT की दो टीमें होंगी और प्रत्येक टीम में 8 प्रशिक्षित जवान तैनात किए जाएंगे. इन टीमों का नेतृत्व एक सब-इंस्पेक्टर करेंगे जो सीधे संबंधित जीआरपी थाने के प्रभारी को रिपोर्ट करेगा. जल्द ही QRT को इंटरनेट आधारित निगरानी सिस्टम और एडवांस GPS तकनीक से भी जोड़ा जाएगा, जिससे टीमें घटनास्थल पर और तेजी से पहुंच सकेंगी.


कुंभ में साबित हुई उपयोगिता, अब राज्यव्यापी तैनाती


महाकुंभ के दौरान QRT का ट्रायल सफल रहा, जहां इस टीम ने कई अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ा. एडीजी जीआरपी प्रकाश डी. के मुताबिक, QRT से मिले इनपुट न सिर्फ सटीक रहे बल्कि तत्काल कार्रवाई में बेहद कारगर साबित हुए. इसी सफलता के बाद कानपुर, वाराणसी, लखनऊ चारबाग, आगरा कैंट, झांसी, मथुरा, गोरखपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी इसकी तैनाती की जा रही है.


अब स्टेशन पर सुरक्षा का नया भरोसा


QRT की मुस्तैद निगरानी से अब यात्री खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे. यात्रियों के बीच रहकर काम करने वाली ये टीमें न केवल अपराध रोकेंगी, बल्कि रेलवे परिसर में एक सकारात्मक माहौल भी बनाएंगी. यूपी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा अब पहले से कहीं अधिक चौकस और सक्रिय हो गई है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *