https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

‘Special 50’, करोड़ों की कोठी और धर्मांतरण रैकेट: बलरामपुर के छांगुर बाबा की डार्क स्टोरी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पकड़ा गया धर्मांतरण रैकेट सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा कभी सड़कों पर नग और अंगूठी बेचता था. लेकिन आज वह 100 करोड़ रुपये की संपत्ति और विदेशी कनेक्शन वाला नेटवर्क चला रहा था.


तीन बीघे की कोठी में काले धंधे का अड्डा


बाबा की कोठी किसी महल से कम नहीं थी—40 से 70 कमरे, CCTV, सोलर पावर प्लांट, और विदेशी नस्ल के जानवरों के लिए मार्बल का अस्तबल. यहीं से वह अपनी ‘स्पेशल 50 टास्क फोर्स’ को ऑपरेट करता था, जो धर्मांतरण अभियानों में लगी थी.


‘स्पेशल 50’: ब्रेनवॉश्ड सैनिक


बाबा ने 50 युवकों की एक फोर्स तैयार की थी, जिन्हें कोठी में ट्रेनिंग दी जाती थी. बाबा के हर आदेश को वे अंतिम समझते थेचाहे वह कानूनी हो या अवैध. ये युवक भय और दबाव के लिए भी इस्तेमाल होते थे.


धर्मांतरण का रेट कार्ड और कोडवर्ड


छांगुर बाबा ने जातियों के आधार पर धर्मांतरण की रेट लिस्ट बनाई थीब्राह्मण या सिख लड़कियों के लिए 15-16 लाख, पिछड़ी जातियों के लिए 10-12 लाख. ‘प्रोजेक्ट’ लड़की, ‘मिट्टी पलटना’ धर्मांतरण, और ‘काजल करना’ मानसिक ब्रेनवॉश का कोड था.


विदेशी फंडिंग और इंटरनेशनल नेटवर्क


जांच में सामने आया कि बाबा ने खाड़ी देशों से भारी फंडिंग पाई थी. 40 बैंक खातों के जरिये 100 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन हुआ. उसने 40 से अधिक बार इस्लामिक देशों की यात्राएं की थीं.


एजेंसियों की शिकंजा कसती जांच


एटीएस की जांच के बाद अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और एनआईए टेरर फंडिंग के पहलुओं की छानबीन कर रही है. छांगुर बाबा का नेटवर्क अब देश की सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है, और इस रैकेट के हर सिरा खोला जा रहा है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *