दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल ने खेला नया दांव, मोदी सरकार से कर दी ये मांगें
- Sajid Ali
- 22 Jan, 2025
Noida: दिल्ली चुनाव के दौरान केजरीवाल एक नया
दांव खेल दिया है. उन्होंने मोदी सरकार से मांग की है कि देश का अगला बजट मिडिल
क्लास का हो. उन्होंने केंद्र सरकार के सामने पांच मांगे रखी है. उन्होंने कहा कि
मिडिल क्लास टैक्स टेररिज्म का शिकार है, अब उनकी आवाज को बुलंद करने का समय आ गया है.
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र सरकार से सात मांगें रखीं.
उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास अपनी आय का 50 प्रतिशत विभिन्न प्रकार के टैक्स में
दे देता है, लेकिन बदले में उसे
सरकार से कुछ खास नहीं मिलता है. अब समय आ गया है कि मिडिल क्लास की आवाज को संसद
में बुलंद किया जाए.
केजरीवाल की ये मांगें हैं.
1.
सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में
बुजुर्गों का मुफ्त इलाज और रेलवे में 50 प्रतिशत रियायत मिले.
2.
उच्च शिक्षा के लिए सब्सिडी और स्कॉलरशिप
प्रदान की जाए.
3.
स्वास्थ्य बजट को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया
जाए और हेल्थ इंश्योरेंस से टैक्स हटाया जाए.
4.
इनकम टैक्स की छूट सीमा 7 लाख से बढ़ाकर
10 लाख किया जाए.
5.
आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी को पूरी तरह से
खत्म किया जाए.
6.
सीनियर सिटीजन के लिए मजबूत रिटायरमेंट
प्लान और पेंशन योजना लाई जाएं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







