https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, घरों में चोरी करने वाली मां-बेटियां और दो वाहन चोर गिरफ्तार

top-news
नोएडा पुलिस ने 5 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में थाना सेक्टर-63 पुलिस ने जहां दो दो वाहन चोर और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं, थाना फेस-3 पुलिस ने घरों में चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया है।


चोरी की कार के साथ दो चोर गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नेरट मीडिया सेल के अनुसार, रविवार को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले शंकर (29) निवासी अमरोहा और सत्यम त्यागी (26) निवासी गाजियाबाद को एफ.एन.जी सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। इनके के कब्जे से चोरी की एक ब्रेजा कार, दो फर्जी नम्बर प्लेट और शंकर के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। चोरी की ब्रेजा कार के सम्बन्ध में एफआईआर संत नगर ईस्ट आफ कैलाश, दिल्ली में दर्ज है। चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट के सम्बन्ध में एफआईआर मॉडल टाउन ईस्ट दिल्ली में दर्ज है।

101 पव्वे के साथ तस्कर गिरफ्तार

इसी तरह थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले विक्की पुत्र रमेश को गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 110 पव्वे अवैध शराब बरामद हुए है। विक्की (19) मूलरूप से पिलीभीत का रहने वाला है, जो वर्तमान में गाजियाबाद में रहता है।


मां और बेटियां मिलकर करती थी चोरी

वहीं, थाना फेस-3 पुलिस द्वारा घरेलू सहायिका बनकर घरों में चोरी करने वाली 3 वांछित महिलाओं को गिरफ्तार किया है। 29 जून को क्लियो काउंटी सोसायटी, सेक्टर-121 निवासी महिला द्वारा शिवानी, शालू व अन्य अज्ञात के खिलाफ उसके घर में घरेलू सहायिका बनकर आभूषण चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से ही शिवानी और शालू फरार चल रही थीं। इसी बीच गीता देवी का नाम भी चोरी में सामने आया।  रविवार को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से गीता देवी (44) पत्नी मान सिंह, शालू (19) और शिवानी (20) पुत्री मान सिंह को पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 16.60 ग्राम सोने की ईंट बरामद हुई है। मां अपनी दोनों बेटियों के साथ घरो में घरेलू सहायिका बनकर काम करती है। मौका पाकर घर से गहने व पैसे चोरी कर लेती है। ये सभी औरैया जिले के रहने वाले हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *