https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम: डीएम ने बच्चों को दिए बैग, स्टेशनरी और टी-शर्ट, बताया स्वच्छता का महत्व

top-news
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम: डीएम ने बच्चों को दिए बैग, स्टेशनरी और टी-शर्ट, बताया स्वच्छता का महत्व
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के कंपोजिट विद्यालय पर्थला खंजरपुर में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम ने स्वच्छता पखवाड़ा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीएम ने अभिभावकों व बच्चों से संवाद कर नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी.

बच्चों और अभिभावकों के बीच बांटे गए किट

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के आयोजन अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने कक्षा 3 से 7 तक के बच्चों को बैग, स्टेशनरी एवं टी-शर्ट दिए. अभिभावकों को पूरे 12 महीने की हाउसहोल्ड किट (सफाई सामग्री) वितरित की गई, जिसमें ब्रश, साबुन, क्लीनर, डस्टर आदि सम्मिलित हैं.


डीएम ने बच्चों को बताया स्वच्छता का महत्व

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अभिभावकों से संवाद करते हुए विद्यालय में उनके बच्चों की स्वच्छता, पोषण एवं स्वास्थ्य की नियमित देखभाल पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सपना तभी साकार होगा जब समाज, शिक्षक और अभिभावक मिलकर इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएगें. उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए बच्चों को नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी और कहा कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बनाएं, तभी स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा.

हम होंगे कामयाब गीत के किया प्रेरित

ग्रामोद्योग संस्थान की सीईओ अपने बच्चों को स्वच्छता के विषय में सरल एवं व्यावहारिक जानकारी दी. परियोजना निदेशक जितेंद्र ने बच्चों को प्रेरक गीत सुनाए. अर्चना पांडे ने हम होंगे कामयाब गीत की प्रस्तुति से सभी को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया. भारत पेट्रोलियम के वरिष्ठ अधिकारी अचमन रेहान ने बच्चों को स्वच्छता की प्रेरणादायक कहानी सुना कर अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया.


कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू लता सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का सफल संचालन अर्चना पांडे ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ की सराहना की गई. कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों और समुदाय में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सहयोग की भावनाओं को सुदृढ़ किया.

ये रहे मौजूद

मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा और पुलिस उपायुक्त नोएडा यमुना प्रसाद रहे मौजूद. स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत पेट्रोलियम के हेड रिटेल नॉर्थ अचमन रेहान, हेड नॉर्थ अचार बीना मंसुख, जीएम नॉर्थ एडमिनिस्ट्रेशन अखिल गुप्ता, स्टेट हेड रिटेल उत्तर प्रदेश अनमोल भोसले, सचिव एडमिनिस्ट्रेशन नॉर्थ संजय सचदेव और असिस्टेंट मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन विमल पटेल उपस्थित रहे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *