https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida प्राधिकरण की पहल, जगत फार्म से प्राधिकरण तक चला ‘ग्रीन मिशन’, एसीईओ ने संभाली कमान

top-news
ग्रेटर नोएडा को हरा-भरा और पर्यावरण के लिहाज से बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार प्रयास कर रहा है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा को हरा-भरा और पर्यावरण के लिहाज से बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार प्रयास कर रहा हैहाल ही में जगत फार्म रोटरी से लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पुराने ऑफिस की रोटरी तक सूखे पौधों की स्थिति पर सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने संज्ञान लेते हुए एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी पौधे सूख गए हैं, वहां तुरंत नए पौधे लगाए जाएं ताकि शहर की हरियाली बनी रहे।


उद्यान विभाग की टीम ने सभी सूखे पौधों को हटाया


एसीईओ श्रीलक्ष्मी ने बिना समय गंवाए उद्यान विभाग को इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए। रविवार सुबह ही उद्यान विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और जगत फार्म रोटरी से लेकर पुराने प्राधिकरण ऑफिस की रोटरी तक सभी सूखे पौधों को हटा दिया गया। उनकी जगह पर नए पौधे लगाए गए हैं। इस कार्य का निरीक्षण खुद उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्रा ने किया।


मौसम की तीव्रता के कारण सूख जाते हैं कुछ पौधे 


पीपी मिश्रा ने बताया कि गर्मियों में पौधरोपण करने पर कुछ पौधे मौसम की तीव्रता के कारण सूख जाते हैं। ऐसी स्थिति में विभाग उन्हें मानसून में बदल देता है। इसी प्रकार, सर्दियों में सूखने वाले पौधों को फरवरी माह में बदला जाता है। यह प्रक्रिया एक नियमित प्रणाली के तहत होती है, ताकि हर मौसम में शहर की हरियाली बनी रहे।


सुनियोजित हरियाली मिशन का हिस्सा है कार्रवाई


प्राधिकरण की यह सक्रियता शहरवासियों के बीच सकारात्मक संदेश देती है। यह केवल एक पौधों को बदलने की कार्रवाई नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हरियाली मिशन का हिस्सा है। सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए शासन द्वारा तय किए गए पौधरोपण लक्ष्य को और बढ़ा दिया है। उन्होंने इस वर्ष दो लाख से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं।


एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने खुद संभाला मोर्चा


इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। वे न केवल पौधारोपण कार्य की नियमित निगरानी कर रही हैं, बल्कि इस बात का भी ध्यान रख रही हैं कि पुराने और सूखे पौधों को समय पर बदला जाए। शहर में किसी भी स्थान पर अगर पौधे सूख जाते हैं या खराब हो जाते हैं, तो वहां तत्काल नए पौधे लगाए जा रहे हैं।


एक हरित और टिकाऊ शहरी विकास की ओर अग्रसर ग्रेटर नोएडा


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का उद्देश्य केवल शहर को सुंदर बनाना ही नहीं, बल्कि पर्यावरण को भी संतुलित रखना है। पौधारोपण के साथ-साथ इन पौधों की देखरेख भी उतनी ही जरूरी मानी जा रही है। इस दिशा में प्राधिकरण की प्रतिबद्धता यह दिखाती है कि ग्रेटर नोएडा एक हरित और टिकाऊ शहरी विकास की ओर अग्रसर है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *