https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: मंडी श्यामनगर को जलभराव से निजात, शिकायत पर हुआ तुरंत एक्शन, प्राधिकरण की इस कार्रवाई से मिली बड़ी राहत

top-news
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंडी श्यामनगर की जलभराव समस्या का त्वरित समाधान कर दिया है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंडी श्यामनगर की जलभराव समस्या का त्वरित समाधान कर दिया है। इसको लेकर सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर रोड के किनारे करीब दो किलोमीटर लंबा कच्चा नाला खुदवाया गया है।


ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर क्षेत्र के पास स्थित मंडी श्यामनगर के निवासियों को बरसात के मौसम में हर साल जलभराव की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता था। हर बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हो जाती थीं, जिससे आम लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब इस समस्या का समाधान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निकाल लिया है।


जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने की थी शिकायत


मंडी श्यामनगर के निवासियों ने इस वर्ष भी जलभराव की समस्या को लेकर प्राधिकरण से शिकायत की थी। लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने त्वरित संज्ञान लिया और एसीईओ सुमित यादव को मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सुमित यादव ने समस्या को प्राथमिकता पर लेते हुए परियोजना विभाग को स्थायी समाधान निकालने का निर्देश दिया।


कच्चा नाला खुदने से जलभराव की समस्या हुई खत्म


इसके बाद परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-8 के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र का मुआयना किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल रोड के दोनों तरफ कच्चा नाला खुदवाने का निर्णय लिया। देखते ही देखते कार्य शुरू हो गया और कुछ ही दिनों में करीब दो किलोमीटर क्षेत्र में नाला खुदकर तैयार हो गया। यह कच्चा नाला अब बारिश के पानी की निकासी का रास्ता बन गया है। इससे अब न तो सड़कों पर पानी भरता है, न ही राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है और प्राधिकरण के इस कार्य की सराहना की है।


प्राधिकरण की पहल से लोगों में राहत


निवासियों का कहना है कि हर साल इस मौसम में गंदा पानी घरों में घुस जाता था और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता था। लेकिन इस बार हालात बदले-बदले नजर आ रहे हैं। सड़कें साफ हैं, पानी जमा नहीं हो रहा और आवाजाही भी सुगम हो गई है। प्राधिकरण द्वारा किया गया यह कार्य छोटी पहल लग सकती है, लेकिन इसका असर बड़ा और सकारात्मक है। इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि यदि नागरिक अपनी समस्याएं सही माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाएं, तो समाधान निश्चित रूप से संभव है।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से एक बार फिर भरोसा जगा है कि शासन-प्रशासन यदि चाहे तो आमजन की समस्याओं का हल पूरी तत्परता से कर सकता है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *